मीठे रस से भरीयो री,
राधा रानी लागे।
श्लोक:
राधा तू बड़भागिनी,
और कौन तपस्या किन,
तीन लोक के स्वामी है,
राधा सब तेरे आधीन ।
मीठे रस से भरीयो री,
राधा रानी लागे,
महारानी लागे,
मने कारो कारो,
जमुना जी रो पानी लागे ॥
यमुना मैया कारी कारी,
राधा गोरी गोरी,
वृन्दावन में धूम मचावे,
बरसाने की छोरी,
ब्रजधाम राधा जु की,
रजधानी लागे,
महारानी लागे,
मने कारो कारो,
जमुना जी रो पानी लागे ॥
ना भावे अब माखन मिसरी,
और ना कोई मिठाई,
जीबड़या ने भावे अब तो,
राधा नाम मलाई,
वृषभानु की लली तो,
गुड़धानी लागे,
गुड़धानी लागे,
मने कारो कारो,
जमुना जी रो पानी लागे
कान्हा नित मुरली मे टेरे,
सुमरे बारम्बार,
कोटिन रूप धरे मनमोहन,
कोई ना पावे पार,
राधा रूप की अनोखी,
पटरानी लागे,
महारानी लागे,
मने कारो कारो,
जमुना जी रो पानी लागे ॥
राधा राधा नाम रटत है,
जो नर आठों याम,
उनकी बाधा दूर करत है,
राधा राधा नाम,
राधा नाम मे सफल,
जिंदगानी लागे,
जिंदगानी लागे,
मने कारो कारो,
जमुना जी रो पानी लागे ॥
मीठे रस से भरयो री,
राधा रानी लागे,
महारानी लागे,
मने कारो कारो,
जमुना जी रो पानी लागे ॥
जनवरी 2025, की शुरुआत में वृश्चिक राशि के जातकों द्वारा की गई मेहनत और प्रयास का फल उन्हें उम्मीद से कम मिलेगा। जिसके चलते वृश्चिक राशि वालों के मन में हताशा के भाव उत्पन्न होंगे।
जनवरी 2025 में, मकर राशि के जातकों को अपने कार्य को समय पर पूर्ण करने हेतु अधिक परिश्रम और भागदौड़ करनी पड़ेगी। वहीं, महीने की शुरुआत में भूमि-भवन से जुड़े मामले चिंता का कारण बनेंगे। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में भी अड़चनें आ सकती हैं।
कुंभ राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना मिलाजुला रहेगा। बता दें कि ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर राशि के बारे में जाना जाता है। वहीं, ग्रहों की स्थिति भी प्रत्येक माह भिन्न होती है।
मीन राशि के जातक, जनवरी महीने की शुरुआत में जोखिम भरी योजनाओं में भूलकर भी पैसा निवेश ना करें। इससे आर्थिक हानि झेलनी पड़ सकती है। इस माह साझेदारी में व्यवसाय करने वालों को अपने पार्टनर की तरफ से कुछ मुश्किलें आ सकती हैं।