Logo

मिशरी से मिठो नाम(Mishri Se Mitho Naam)

मिशरी से मिठो नाम(Mishri Se Mitho Naam)

मिशरी से मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को,

राधा रानी को,

हमारी श्यामा प्यारी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


बाबा है वृषभान कुंवर जी,

मैया कीरति,

बाबा है वृषभान कुंवर जी,

मैया कीरति,

ब्रज में बरसानो धाम,

हमारी राधा रानी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


राधा रानी को,

हमारी श्यामा प्यारी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


तीन लोक चौदह भवनो की,

स्वामिनी श्यामा जु,

तीन लोक चौदह भवनो की,

स्वामिनी श्यामा जु,

चरणन को चाकर श्याम,

हमारी राधा रानी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


राधा रानी को,

हमारी श्यामा प्यारी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


राधा राधा जपने से,

भव बाधा कट जाती,

राधा राधा जपने से,

भव बाधा कट जाती,

दुःख दूर करन को काम,

हमारी राधा रानी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


राधा रानी को,

हमारी श्यामा प्यारी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर,

सनकादिक ध्यान धरे,

ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर,

सनकादिक ध्यान धरे,

गुण गावे ‘तोताराम’,

हमारी राधा रानी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


राधा रानी को,

हमारी श्यामा प्यारी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


मिशरी से मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को,

राधा रानी को,

हमारी श्यामा प्यारी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥

........................................................................................................
बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी: भजन (Balaji Mhara Kasht Niwaro Ji)

बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी,
दुखड़ा का मारया हाँ,

बालाजी ने ध्याले तू: भजन (Balaji Ne Dhyale Tu)

मंगलवार शनिवार,
बालाजी ने ध्याले तू,

बालाजी तुम्हारे चरणों में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ (Balaji Tumhare Charno Mein Main Tumhe Rjhane Aaya Hun)

बालाजी तुम्हारे चरणों में,
मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ ॥

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang