मेरो गोपाल झूले पलना (Mero Gopal Jhule Palna)

मेरो गोपाल झूले पलना,

मदन गोपाल झूले पलना,

पलना पलना पलना,

मेरो गोपाल झूलें पलना,

मदन गोपाल झूले पलना ॥


काहे को सखी बनो रे पालनो,

काहे की बाँधी डोरी,

सोने को पलना रेशम की डोरी,

चित्त करत है चोरी,

पलना ललना दोनों ते मेरी,

नजर हटे ना एक पल ना,

मेरो गोपाल झूलें पलना,

मदन गोपाल झूले पलना ॥


कौन लला को पलना झुलावे,

लोरी कौन सुनावे,

नंदराय जी पलना झुलावे,

जसोदा लोरी गावे,

रंग सांवरो सुघड़ लाल छब,

जाने हस हस छलना,

मेरो गोपाल झूलें पलना,

मदन गोपाल झूले पलना ॥


मथुरा जी ते ले के निकरो,

सिर पर आंधी पानी,

बिच में मिल गई जमुना मैया,

अपनी ही पटरानी,

कल कल करती नदी ने पाए,

बिन पग धोए कल ना,

मेरो गोपाल झूलें पलना,

मदन गोपाल झूले पलना ॥


रात ही रात नगर घर बदलो,

बदले बाबुल मैया,

त्रेताजुग को राम बन्यो,

द्वापर में कृष्ण कन्हैया,

रूप बदलने वाले मोहन,

तू हमसे ना बदलना,

मेरो गोपाल झूलें पलना,

मदन गोपाल झूले पलना ॥


मेरो गोपाल झूले पलना,

मदन गोपाल झूले पलना,

पलना पलना पलना,

मेरो गोपाल झूलें पलना,

मदन गोपाल झूले पलना ॥

........................................................................................................
श्री गायत्री मैया की आरती (Shri Gayatri Maiya Ki Aarti)

जयति जय गायत्री माता, जयति जय गायत्री माता।
सत् मारग पर हमें चलाओ, जो है सुखदाता॥

चौसठ जोगणी रे भवानी (Chausath Jogani Re Bhawani)

चौसठ जोगणी रे भवानी,
देवलिये रमजाय,

हरी दर्शन की प्यासी अखियाँ - भजन (Akhiya Hari Darshan Ki Pyasi)

हरी दर्शन की प्यासी अखियाँ
अखियाँ हरी दर्शन की प्यासी ॥

ओ शंकरा मेरे शिव शंकरा (O Shankara Mere Shiv Shankara)

ओ शंकरा मेरे शिव शंकरा,
बालक मैं तू पिता है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।