Logo

मेरे तो आधार हैं, भोलेनाथ के चरणारविन्द(Mere To Aadhar Hai Bholenath Ke Charnarvind)

मेरे तो आधार हैं, भोलेनाथ के चरणारविन्द(Mere To Aadhar Hai Bholenath Ke Charnarvind)

मेरे तो आधार है,

भोलेनाथ के चरणारविन्द,

भोले के चरणारविन्द,

बाबा के चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


भोर भये गंगाजल लेकर,

बाबा तेरे मंदिर आऊं,

धुप दीप नैवैद्य चढ़ाकर,

भोले तेरा ही गुण गाऊं,

नैनो से निहारूं बाबा,

तेरे ही चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


इन प्यासे नैनो को बाबा,

दर्शन दो काशी के वासी,

मन का मेल मिटाकर मुझको,

अपना लो भोले अविनाशी,

मंजिल मुझे दिखाए बाबा,

तेरे ही चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


कावड़ियों का एक सहारा,

वैद्यनाथ सुखधाम तुम्हारा,

तन्मयता से चलते चलते,

बोल रहे बम बम का नारा,

विपदाओं से सदा उबारे,

तेरे ही चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


भूतनाथ भोले भंडारी,

जग प्रतिपालक भव भयहारी,

तेरी कृपा से भवसागर में,

चलती है ये नाव हमारी,

सभी दुखो से पार लगाते,

तेरे ही चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


मेरे तो आधार है,

भोलेनाथ के चरणारविन्द,

भोले के चरणारविन्द,

बाबा के चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


........................................................................................................
इस धरती पर स्वर्ग से सुन्दर, है तेरा दरबार(Is Dharti Par Swarg Se Sundar Hai Tera Darbar)

इस धरती पर स्वर्ग से सुन्दर,
है तेरा दरबार ॥

ईश्वर को जान बन्दे, मालिक तेरा वही है(Ishwar Ko Jaan Bande Malik Tera Wahi Hai)

ईश्वर को जान बन्दे,
मालिक तेरा वही है,

हम लाड़ले खाटू वाले के हमें बाबा लाड़ लड़ाता है (Hum Ladale Khatu Wale Ke Hame Baba Laad Ladata Hai)

हम लाड़ले खाटू वाले के,
हमें बाबा लाड़ लड़ाता है,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang