नवीनतम लेख
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
अपने चरणों का दास बना ले
माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
शेर पे सवार मेरी शेराँ वाली माँ
पहाड़ों में बसी मेरी मेहरा वाली माँ
रूप हैं तेरे कई, ज्योता वाली माँ
नाम हैं तेरे कई, लाटा वाली माँ
जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ, हो
(जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ)
(जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ)
दयालु तू है, माँ, क्षमा कर देती है
सभी के कष्टों को, माँ, तू हर लेती है
जयकारा शेराँ वाली दा (बोल, "साँचे दरबार की जय")
तू ही जग जननी है, तू ही जग पालक है
चराचर की, मैया, तू ही संचालक है
(तू ही संचालक है, तू ही संचालक है)
अपनी ज्योत में मुझको समा ले
माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
दूर अब तुझसे, माँ, मैं ना रह पाऊँगा
प्यास तेरे दर्शन की, माँ, अब ना सह पाऊँगा
जयकारा शेराँ वाली दा (बोल, "साँचे दरबार की जय")
आसरा एक तेरा, बाक़ी सब सपना है
तेरे बिन, हे मैया, कोई ना अपना है
(कोई ना अपना है, कोई ना अपना है)
मेरे पैरों में पड़ गए छाले
अब तो मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
अपने चरणों का दास बना ले
माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
(माँ, तू मुझे दर्शन दे)
शेर पे सवार मेरी शेराँ वाली माँ
पहाड़ों में बसी मेरी मेहरा वाली माँ
रूप हैं तेरे कई, ज्योता वाली माँ
नाम हैं तेरे कई, लाटा वाली माँ
जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ, हो
जय माँ
(नाम हैं तेरे कई, लाटा वाली माँ) हो, माँ
(जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ)
(जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ) शेराँ वाली माँ
(जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ) मेहरा वाली माँ
........................................................................................................'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।