मेरे हनुमान का तो, काम ही निराला है (Mere Hanuman Ka To Kaam Hi Nirala Hai)

मेरे हनुमान का तो,

काम ही निराला है ॥


दोहा – अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं,

दनुजवनकृशानुम,

ग्यानिनामअग्रगण्यं

सकल गुण निधानं,

वानरानामधीशं,

रघुपति प्रिय भक्तं,

वातजातं नमामि ॥


श्री तुलसीदास जु के पद कमल,

मैं बारम्बार मनाऊँ,

गुण गाउँ श्री राम जी के,

श्री हनुमत होव सहाय ॥


मेरे हनुमान का तो,

काम ही निराला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है ॥


लाल सिंदूर इसे,

बड़ा प्यारा लगे,

लाल चोले में मेरा,

बाबा न्यारा लागे,

मेरा बजरंगी राम,

नाम का मतवाला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है,

मेरें हनुमान का तों,

काम ही निराला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है ॥


मंगल को जन्मे,

मंगल है करते,

बड़े बड़े भूत प्रेत भी,

हनुमत से डरते,

सारे भक्तो का ये,

बजरंगी रखवाला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है,

मेरें हनुमान का तों,

काम ही निराला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है ॥


दुखो को दूर करे,

सारे संकट को हरे,

जो भी आए दर पे,

झोली खुशियो से भरे,

सारे संकट को इसने,

पल ही भर में टाला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है,

मेरें हनुमान का तों,

काम ही निराला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है ॥


मेरे हनुमान का तो,

काम ही निराला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है ॥

........................................................................................................
वैदिक मंत्र जाप के लाभ क्या है?

ईश्वर को पाने और उनसे जुड़ने का सबसे सरल और प्रभावी माध्यम मंत्र होता है। हर मंत्र अपने अंदर दिव्य और आध्यात्मिक ऊर्जा समेटे हुए होता है, जो व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाता है।

बिन पानी के नाव (Bin Pani Ke Naav)

बिन पानी के नाव खे रही है,
माँ नसीब से ज्यादा दे रही है ॥

जन्मे जन्मे कृष्ण कन्हाई, बधाई दे दे री मैया (Janme Janme Krishna Kanhai Badhai De De Ri Maiya)

जन्मे जन्मे कृष्ण कन्हाई,
बधाई दे दे री मैया,

अरे रे मेरी जान है राधा (Are Re Meri Jaan Hai Radha)

अरे रे मेरी जान है राधा,
तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने