मेरे घर आयो शुभ दिन आज,
मंगल करो श्री गजानना ॥
आवो देवा करूँ मैं सेवा,
मोदक और धरूँ नित मेवा,
रिद्धि सिद्धि संग,
आवो महाराज,
मंगल करो श्री गजानना ॥
शुभ अवसर है मेरे आंगन,
विघ्न हरो सब सिद्धिविनायक,
करूं पूजा म्हे तो,
सवारो नी काज,
मंगल करो श्री गजानना ॥
प्रार्थना करते हैं हृदय से तुमको,
खुशियां खुशियां देना हमको,
तेरे चरणों में,
लाखों प्रणाम,
मंगल करो श्री गजानना ॥
मेरे घर आयो शुभ दिन आज,
मंगल करो श्री गजानना ॥
जय हो जय हो महाकाल राजा,
तेरी किरपा की छाई है छाया ।
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,
ले के अवतार आना गज़ब हो गया,
जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली
लेके शिव रूप आना गजब हो गया
जय हो शिव भोला भंडारी,
लीला अपरंपार तुम्हारी,