मेरा दिल तो दीवाना हो गया,
मुरली वाले तेरा,
मुरली वाले तेरा,
कमली वाले तेरा,
जबसे नजर से नजर मिल गई है,
उजड़े चमन की कली खिल गई है,
नजरों का निशाना हो गया,
मुरली वाले तेरा
प्राणों के प्यारे कहां छुप गये हो,
नैनों के तारे कहां छुप गये हो,
मेरा दिल में ठिकाना हो गया,
मुरली वाले तेरा
तू मेरा प्यारा-प्यारा मैं तेरा पागल,
तेरी नजर ने किया दिल मेरा घायल,
तू तो सबका सहारा हो गया,
मुरली वाले तेरा
दीवानगी ने क्या-क्या दिखाया,
अपना बना के मुझे जग से छुड़ाया,
तू तो सब का निशाना हो गया,
मुरली वाले तेरा
पूछे प्यारी शैलकुमारी
कथा कहिए भोले भण्डारी जी ।
कथा राम जी की है कल्याणकारी,
मगर ये करेगी असर धीरे धीरे,
कावड़ उठाले ध्यान,
शिव का लगाले ॥
कावड़िया ले चल गंग की धार ॥