मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा दीवानी हो गयी ।
मीरा मस्तानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी ॥
शयम रंग में रंगी चुनरिया, हो हो हो हो..
॥ मीरा दीवानी हो गयी रे...॥
राणा की राजधानी छोड़ी लोक लाज सब छोड़ी,
रंग के श्याम रंग में चुनर मीरा जी ने ओडी ।
लोक लाज की नहीं खबरिया, हो ओ ओ..
॥ मीरा दीवानी हो गयी रे...॥
इस दुनिया से प्रीत तोड़के श्यामल रंग चढ़ाया,
साथ सभी का छोड़ दिया और गिरिधर गिरिधर गाया ।
वो तो ऐसी भाई बावरिया, हो ओ ओ..
॥ मीरा दीवानी हो गयी रे...॥
पैरों में वो घुँघरू बाँध के झूमे नाचे गाए,
भई विहरनी श्याम विरहा और ना कोई है भाए ।
वृन्दावन की गयी डगरिया, हो हो हो..
॥ मीरा दीवानी हो गयी रे...॥
लगन लगी तेरे दरश की और ना कोई भाए,
गली गली तोहे ढूंढती ढोले कही ना फिर वो पाए ।
तेरे दर पे बीती उमरिया, हो ओ ओ..
॥ मीरा दीवानी हो गयी रे...॥
मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा दीवानी हो गयी ।
मीरा मस्तानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी ॥
शयम रंग में रंगी चुनरिया, हो हो हो हो..
आज 10 मई 2025 वैशाख माह का 28वां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष तिथि त्रयोदशी तिथि है। आज शनिवार का दिन है। इस तिथि पर सिद्धि योग रहेगा।
आज 11 मई 2025 वैशाख माह का 29वां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष तिथि चतुर्दशी है। आज रविवार का दिन है। इस तिथि पर व्यतीपात योग रहेगा। वहीं चंद्रमा तुला राशि में रहेंगे।
भक्त वत्सल के इस लेख में आज 12 मई 2025 सोमवार के दिन के पंचांग के बारे में विस्तार से जान लें कि आपके लिए किस मुहूर्त में कार्य करना शुभ रहने वाला है। साथ ही कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिससे आपको मनचाहे फलों की भी प्राप्ति हो सकती है।
आज 13 मई 2025 से ज्येष्ठ माह का की शुरूआत हो रही है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष तिथि प्रतिपदा है। आज मंगलवार का दिन है। इस तिथि पर वरीयान् योग रहेगा।