माता रानी कीजिये, किरपा की बरसात (Mata Rani Kijiye Karipa Ki Barsat)

माता रानी कीजिये,

किरपा की बरसात,

सर पे हमारे रखिये,

सर पे हमारे रखिये,

अपना वरदानी हाथ,

माता रानी कीजिए,

किरपा की बरसात ॥


आप अगर चाहेंगी माँ,

दुखड़े होंगे दूर,

दृष्टि दया की डालिए,

हमपे एक भरपूर,

आप जो चाहे बिगड़ी,

आप जो चाहे बिगड़ी,

बन जाएगी हर बार,

माता रानी कीजिए,

किरपा की बरसात ॥


जग जननी जगदम्बे माँ,

आपसे ये विनती,

दुखियारों ने की है माँ,

आपसे ये अर्जी,

सुखमय कर दो मैया इन,

सुखमय कर दो मैया इन,

सबके दिन और रात,

माता रानी कीजिए,

किरपा की बरसात ॥


कबसे खड़े मंगते माँ,

दुर्गा आपके द्वारे,

आस लिए आए है ये,

झोली अपनी पसारे,

इन सबकी झोली में दे,

इन सबकी झोली में दे,

दीजिये माँ खैरात,

माता रानी कीजिए,

किरपा की बरसात ॥


ना मांगे हम हीरे ना,

मांगे माँ हम ना मोती,

ना चाहे हम सोना ना,

आपसे मांगे चांदी,

जनम जनम का मैया,

जनम जनम का मैया,

हम चाहे आपका साथ,

माता रानी कीजिए,

किरपा की बरसात ॥


आपकी लीला महिमा जाने,

है ये जग सारा,

भक्तो को मिलता है ये,

आपके दर पे सहारा,

आपके के दर पे बिगड़े,

आपके के दर पे बिगड़े,

बन जाते है हालात,

माता रानी कीजिए,

किरपा की बरसात ॥


माता रानी कीजिये,

किरपा की बरसात,

सर पे हमारे रखिये,

सर पे हमारे रखिये,

अपना वरदानी हाथ,

माता रानी कीजिए,

किरपा की बरसात ॥

........................................................................................................
तुम्हीं में ये जीवन जिए जा रहा हूँ (Tumhi Me Ye Jivan Jiye Ja Raaha Hoon)

तुम्हीं में ये जीवन जिए जा रहा हूँ
जो कुछ दे रहें हो लिए जा रहा हूँ ॥

ना मन हूँ ना बुद्धि ना चित अहंकार (Na Mann Hun Na Buddhi Na Chit Ahankar)

ना मन हूँ, ना बुद्धि, ना चित अहंकार
ना जिव्या नयन नासिका करण द्वार

हनुमान तेरी कृपा का भंडारा चल रहा है (Hanuman Teri Kirpa Ka Bhandara Chal Raha Hai)

हनुमान तेरी कृपा का भंडारा चल रहा है,
हर और घना अँधेरा मेरा दीप जल रहा है,

जगन्नाथ भगवान जी का भजन (Jagannath Bhagwan Ji Ka Bhajan)

चारों धाम में सबसे बड़ा है ,जगन्नाथ धाम
जगन्नाथ भगवान की, महिमा अपरम्पार

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने