मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है(Man Mein Hai Vishwas Agar Jo Shyam Sahara Milta Hai)

मन में है विश्वास अगर जो,

श्याम सहारा मिलता है,

रोता है कोई श्याम का प्रेमी,

रोता है कोई श्याम का प्रेमी,

श्याम सिंघासन हिलता है ॥


आन्धी आए तुफा आए,

कैसी भी कोई मुश्किल हो,

जीवन नैया डोल रही हो,

दीखता ना कहीं साहिल हो,

ऐसे में विश्वास भक्त का,

एक ना एक दिन फलता है,

मन में है विश्वास अगर तो,

श्याम सहारा मिलता है ॥


राह दिखाता हर प्रेमी को,

जीवन पथ पर साथ चले,

ऐसा है विश्वास सांवरा,

ले हाथों में हाथ चले,

श्याम सहारा बन जाता है,

जब कोई प्रेमी फिसलता है,

मन में हैं विश्वास अगर तो,

श्याम सहारा मिलता है ॥


जिसकी बगिया श्याम सँवारे,

महके वो फुलवारी है,

उस बगिया का फूल सदा ही,

बाबा का आभारी है,

मुरझाये ना फूल कभी वो,

हर मौसम में खिलता है,

मन में हैं विश्वास अगर तो,

श्याम सहारा मिलता है ॥


करले भरोसा श्याम प्रभु पर,

इधर उधर तू भटके क्यूँ,

हाकणया जब श्याम प्रभु है,

तेरी नैया अटके क्यूँ,

अंधकार के बाद ही ‘रोमी’,

सूरज रोज़ निकलता है,

मन में हैं विश्वास अगर तो,

श्याम सहारा मिलता है ॥


मन में है विश्वास अगर जो,

श्याम सहारा मिलता है,

रोता है कोई श्याम का प्रेमी,

रोता है कोई श्याम का प्रेमी,

श्याम सिंघासन हिलता है ॥

........................................................................................................
किस्मत को मेरी आज, बना क्यों नहीं देते (Kismat Ko Meri Aaja Bana Kyo Nahi Dete)

किस्मत को मेरी आज,
बना क्यों नहीं देते,

बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा (Bihari Braj Mein Ghar Mera Basa Doge To Kya Hoga)

बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा,
बसा दोगे तो क्या होगा, बसा दोगे तो क्या होगा,

जिस घर में मैया का, सुमिरन होता(Jis Ghar Mein Maiya Ka Sumiran Hota

जिस घर में मैया का,
सुमिरन होता,

जिन भवानी माँ (Jeen Bhawani Maa)

जिन भवानी माँ,
थारी महिमा न्यारी है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने