मईया ये जीवन हमारा, आपके चरणों में है(Maiya Ye Jeevan Hamara Aapke charno Me Hai)

मईया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है,

दिन दुखियो का गुज़ारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


आपकी रहमत से मिलती,

इज़्ज़त की दो रोटियाँ,

आपकी रहमत से मिलती,

इज़्ज़त की दो रोटियाँ,

हम ग़रीबो का गुज़ारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


क्या मुक़द्दर का भरोसा,

साथ दे या ना भी दे,

क्या मुक़द्दर का भरोसा,

साथ दे या ना भी दे,

मेरी किस्मत का सितारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


मैं भला चिंता करूँ क्यूँ,

है भरोसा आप पर,

मैं भला चिंता करूँ क्यूँ,

है भरोसा आप पर,

मेरा ये परिवार सारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


ये जहा तो है भिखारी,

माँ के दर पे मांग ले,

ये जहा तो है भिखारी,

माँ के दर पे मांग ले,

जन्नत और मुक्ति का द्वारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


मईया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है,

दिन दुखियो का गुज़ारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥

........................................................................................................
मकर संक्रांति पर अद्भुत संयोग

मकर संक्रांति के साथ ही खरमास का समापन होता है। जो इसे और भी शुभ बनाता है। इस दिन मांगलिक कार्य, निवेश और खरीदारी के लिए समय अनुकूल है।

दीपावली पूजन विधि

भगवती महालक्ष्मी चल एवं अचल, दृश्य एवं अदृश्य सभी सम्पत्तियों, सिद्धियों एवं निधियों की अधिष्ठात्री साक्षात् नारायणी हैं।

वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश - भजन (Veer Hai Gaura Tera Ladla Ganesh)

वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने