Logo

मईया ये जीवन हमारा, आपके चरणों में है(Maiya Ye Jeevan Hamara Aapke charno Me Hai)

मईया ये जीवन हमारा, आपके चरणों में है(Maiya Ye Jeevan Hamara Aapke charno Me Hai)

मईया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है,

दिन दुखियो का गुज़ारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


आपकी रहमत से मिलती,

इज़्ज़त की दो रोटियाँ,

आपकी रहमत से मिलती,

इज़्ज़त की दो रोटियाँ,

हम ग़रीबो का गुज़ारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


क्या मुक़द्दर का भरोसा,

साथ दे या ना भी दे,

क्या मुक़द्दर का भरोसा,

साथ दे या ना भी दे,

मेरी किस्मत का सितारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


मैं भला चिंता करूँ क्यूँ,

है भरोसा आप पर,

मैं भला चिंता करूँ क्यूँ,

है भरोसा आप पर,

मेरा ये परिवार सारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


ये जहा तो है भिखारी,

माँ के दर पे मांग ले,

ये जहा तो है भिखारी,

माँ के दर पे मांग ले,

जन्नत और मुक्ति का द्वारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


मईया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है,

दिन दुखियो का गुज़ारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥

........................................................................................................
मेरे तन में भी राम, मेरे मन में भी राम(Mere Tan Mein Bhi Ram Mere Maan Mein Bhi Ram)

मेरे तन में भी राम,
मेरे मन में भी राम,

मेरे तो आधार हैं, भोलेनाथ के चरणारविन्द(Mere To Aadhar Hai Bholenath Ke Charnarvind)

मेरे तो आधार है,
भोलेनाथ के चरणारविन्द,

मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई(Mere to Giridhar Gopal Dusro Na Koi)

मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई

मेरे उज्जैन के महाकाल(Mere Ujjain Ke Mahakal )

तेरी होवे जय जयकार,
मेरे उज्जैन के महाकाल,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang