मैय्या तेरी जय जयकार (Maiya Teri Jai Jaikaar)

तेरी गोद में सर है, मैय्या

अब मुझको क्या डर है, मैय्या

तेरी गोद में सर है, मैय्या

अब मुझको क्या डर है, मैय्या

दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे

दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे

मुझ पे तेरी नज़र है, मैय्या


तेरी गोद में सर है मैय्या,

अब मुझको क्या दर है मैय्या


मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार


तेरा दरस यहाँ भी है

तेरा दरस वहाँ भी है

तेरा दरस यहाँ भी है

तेरा दरस वहाँ भी है


हर दुख से लड़ने को, मैय्या

तेरा एक जयकारा काफ़ी है, काफ़ी है


मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

दिल में लगा तेरा दरबार

मैय्या, तेरी जय-जयकार


मैं संतान, तू माता

तू मेरी जीवन दाता

मैं संतान, तू माता

तू मेरी जीवन दाता


जग में सबसे गहरा, मैय्या

तेरा और मेरा है नाता, है नाता


मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार


हो, तेरी गोद में सर है, मैय्या

अब मुझको क्या डर है, मैय्या

दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे

दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे

मुझ पे तेरी नज़र है, मैय्या


तेरी गोद में सर है, मैय्या

अब मुझको क्या डर है, मैय्या


मैय्या, तेरी जय-जयकार

ओ, मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

ओ, मैय्या, तेरी जय-जयकार


मैय्या, तेरी जय-जयकार

ओ, मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

ओ, मैय्या, तेरी जय-जयकार

........................................................................................................
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रबोधिनी एकादशी (Kaartik Maas Ke Shukl Paksh Kee Prabodhinee Ekaadashee)

ब्रह्माजी ने कहा कि हे मनिश्रेष्ठ ! गंगाजी तभई तक पाप नाशिनी हैं जब तक प्रबोधिनी एकादशी नहीं आती। तीर्थ और देव स्थान भी तभी तक पुण्यस्थल कहे जाते हैं जब तक प्रबोधिनी का व्रत नहीं किया जाता।

भक्तो के द्वार पधारो (Bhakto Ke Dwar Padharo)

भक्तो के द्वार पधारो,
प्यारे गौरी के ललन,

बाबा महाकाल तेरा, सारा जग दीवाना है (Baba Mahakal Tera, Sara Jag Deewana Hai)

बाबा महाकाल तेरा,
सारा जग दीवाना है,

श्री गिरीराज चालीसा (Shri Giriraj Chalisa)

बन्दहुँ वीणा वादिनी धरि गणपति को ध्यान |
महाशक्ति राधा सहित, कृष्ण करौ कल्याण ||

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।