मैया री एक भाई दे दे (Maiya Ri Ek Bhai Dede)

मैया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मेरे दर्द की दवाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मईया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी ॥

मेरी क्या है खता,


नहीं मुझको पता,

भाई क्यों नहीं मेरे,

मैया ये तो बता,

बस मुझको ये सफाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मईया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी ॥


मेरे होता जो वीर,

ना बरसता ये नीर,

ऐसी खोटी लिखी है,

क्यों मेरी तकदीर,

राखी को एक कलाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मईया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी ॥


भाई बिन कैसा प्यार,

कैसा राखी का त्यौहार,

कहे ‘सिंहपुरिया’ मेरी भी,

सुन लो पुकार,

बहना को एक सहाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मईया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी ॥


मैया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मेरे दर्द की दवाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मईया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी ॥

........................................................................................................
दर्श करा दे मेरे सांवरे, म्हारे नैना हुए बावरे (Darsh Kara De Mere Sanware Mhare Naina Huye Baware)

दर्श करा दे मेरे सांवरे,
म्हारे नैना हुए बावरे,

हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली (Hey Naam Re Sabse Bada Tera Naam O Sherawali)

पग पग ठोकर खाऊं, चल ना पाऊं, कैसे आऊं मैं घर तेरे।
शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ, शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ॥

सज धज के बैठी है माँ, लागे सेठानी (Saj Dhaj Ke Baithi Hai Maa Laage Sethani)

सज धज के बैठी है माँ,
लागे सेठानी,

जय माता दी बोल भगता, चिट्ठी माँ की आएगी (Jai Mata Di Bol Bhagta Chitthi Maa Ki Aayegi)

जय माता दी बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।