मैया ना भुलाना, हमको (Maiya Na Bhulana Humko )

मैया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना,

मेरे घर में तुम सदा आती रहना,

तेरा है परिवार तू संग में रहना,

मईया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना ॥


छोटा सा परिवार है मेरा,

छोटा सा संसार है,

मेरे सिर पे हाथ हो तेरा,

बस इतनी दरकार है,

इससे ज्यादा मैया,

तुमसे क्या कहना,

तेरा है परिवार,

तू संग में रहना,

मईया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना ॥


किसको क्या बतलाऊ मैं,

किसके द्वारे जाऊ,

तुझको अपने दिल की सुना के,

चैन बड़ा मैं पाऊ,

जो कहना बस,

तेरे आगे ही कहना,

तेरा है परिवार,

तू संग में रहना,

मईया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना ॥


कुछ भी अगर देना मुझको तो,

मैया इतना देना,

मेरे इस परिवार के सिर पे,

अपना हाथ रख देना,

कहे ‘पवन’ के बार बार,

ये ही कहना,

तेरा है परिवार,

तू संग में रहना,

मईया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना ॥


मैया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना,

मेरे घर में तुम सदा आती रहना,

तेरा है परिवार तू संग में रहना,

मईया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना ॥

........................................................................................................
झण्डा ऊँचा रहे हमारा (Jhanda Uncha Rahe Hamara)

झण्डा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

चंपा षष्ठी मानने के पीछे की वजह

भारत में त्योहारों का विशेष महत्व है। यहां हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में कोई पर्व या त्योहार मनाया जाता है। इनमें से कुछ त्योहार न केवल देश में बल्कि विदेशों तक भी प्रचलित होते हैं।

मैं कितना अधम हूँ, ये तुम ही जानो (Main Kitna Adham Hu Ye Tum Hi Jano)

मैं कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जानो,

हे गणपति हे गणराज, आपका अभिनन्दन (Hey Ganpati Hey Ganraj Aapka Abhinandan)

हे गणपति हे गणराज,
आपका अभिनन्दन,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।