Logo

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया (Mahakal Teri Bhakti Ne Bawal Kar Diya)

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया (Mahakal Teri Bhakti Ne Bawal Kar Diya)

तेरे कलयुग में भी भक्तो ने कमाल कर दिया,

हो जय श्री महाकाल के नारे ने धमाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया ॥


तेरी ही भक्ति ने मुझको संभाला है,

तेरी ही भक्ति ने मुझको संभाला है,

हो जिसने भी कि भक्ति तेरी,

उसका बोल-बाला है ॥


जो भी करे है भक्ति बाबा तेरे नाम की,

उस किरपा करके मालामाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया ॥


महाकाल मेरे, महाकाल मेरे

महाकाल मेरे, महाकाल


मेरी भक्ति में है दम उनकी किरपा में है दम,

क्या बिगाड़ेगा मेरा जमाना, ये जमाना, ये जमाना,

मुझे मारो नहीं ताना मैं हूँ भोले का दिवाना,

मुझे मारो नहीं ताना मैं हूँ भोले का दिवाना ॥


महाकाल मेरे, महाकाल मेरे

महाकाल मेरे, महाकाल


मेरा बना जो मकान थोड़ी दूर पर तेरा द्वार,

मेरी घर कि खिड़की से तेरे दर्शन होते सुबह-शाम,

मेरे उज्जैन के महाकाल,

मेरे उज्जैन के महाकाल ॥


भोले कि सवारी आई, शिव जी की सवारी,

आई उज्जैन नगरिया, शिव की सवारी ॥


ब्रम्हा जी ने वेद गाये नारद जी ने वीणा बोले,

चंदा बोले सूरज बोले वीणा का एकतारा बोले ॥


बाजे श्याम कि मुरलिया शिवजी की सवारी,

बाजे मोहन कि मुरलिया शिवजी की सवारी,

मेरे भोले कि सवारी आई शिवजी की सवारी,

आई उज्जैन नगरिया शिवजी की सवारी,

तेरी मोहनी मुरतिया शिवजी की सवारी ॥


महाकाल मेरे, महाकाल मेरे

महाकाल मेरे, महाकाल


तेरे कलयुग में भी भक्तो ने कमाल कर दिया,

हो जय श्री महाकाल के नारे ने धमाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया ॥

........................................................................................................
कथा लक्ष्मीनारायण के मिलन की

समुद्र मंथन के दौरान जब असुर और देवताओं में स्पर्धा हो रही थी, तब माता लक्ष्मी प्रकट हुई थीं। माता लक्ष्मी के प्रताप से समस्त जगत बिजली की तरह जगमगा उठा था।

देश में दिवाली मनाने के अनूठी परंपराएं

भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी पर्वों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है। इसे दीपोत्सव भी कहते हैं।

अष्ट लक्ष्मी की पूजा से होते हैं ये लाभ

दीपावली के पावन पर्व पर हर व्यक्ति यह चाहता है कि वह मां लक्ष्मी का पूजन इस प्रकार करें कि उसे मनवांछित फल की प्राप्ति हो।

विजय लक्ष्मी की महिमा

विजय का मतलब होता है जीत। अष्ट लक्ष्मी का एक स्वरूप विजय लक्ष्मी, विजया लक्ष्मी या जया लक्ष्मी का भी है जो जीत का ही प्रतीक माना गया है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang