महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया (Mahakal Teri Bhakti Ne Bawal Kar Diya)

तेरे कलयुग में भी भक्तो ने कमाल कर दिया,

हो जय श्री महाकाल के नारे ने धमाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया ॥


तेरी ही भक्ति ने मुझको संभाला है,

तेरी ही भक्ति ने मुझको संभाला है,

हो जिसने भी कि भक्ति तेरी,

उसका बोल-बाला है ॥


जो भी करे है भक्ति बाबा तेरे नाम की,

उस किरपा करके मालामाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया ॥


महाकाल मेरे, महाकाल मेरे

महाकाल मेरे, महाकाल


मेरी भक्ति में है दम उनकी किरपा में है दम,

क्या बिगाड़ेगा मेरा जमाना, ये जमाना, ये जमाना,

मुझे मारो नहीं ताना मैं हूँ भोले का दिवाना,

मुझे मारो नहीं ताना मैं हूँ भोले का दिवाना ॥


महाकाल मेरे, महाकाल मेरे

महाकाल मेरे, महाकाल


मेरा बना जो मकान थोड़ी दूर पर तेरा द्वार,

मेरी घर कि खिड़की से तेरे दर्शन होते सुबह-शाम,

मेरे उज्जैन के महाकाल,

मेरे उज्जैन के महाकाल ॥


भोले कि सवारी आई, शिव जी की सवारी,

आई उज्जैन नगरिया, शिव की सवारी ॥


ब्रम्हा जी ने वेद गाये नारद जी ने वीणा बोले,

चंदा बोले सूरज बोले वीणा का एकतारा बोले ॥


बाजे श्याम कि मुरलिया शिवजी की सवारी,

बाजे मोहन कि मुरलिया शिवजी की सवारी,

मेरे भोले कि सवारी आई शिवजी की सवारी,

आई उज्जैन नगरिया शिवजी की सवारी,

तेरी मोहनी मुरतिया शिवजी की सवारी ॥


महाकाल मेरे, महाकाल मेरे

महाकाल मेरे, महाकाल


तेरे कलयुग में भी भक्तो ने कमाल कर दिया,

हो जय श्री महाकाल के नारे ने धमाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया ॥

........................................................................................................
मन में बसाकर तेरी मूर्ति(Mann Mai Basakar Teri Murti)

मन में बसाकर तेरी मूर्ति,
उतारू में गिरधर तेरी आरती ॥

माता रानी कीजिये, किरपा की बरसात (Mata Rani Kijiye Karipa Ki Barsat)

माता रानी कीजिये,
किरपा की बरसात,

हे पुरुषोत्तम श्रीराम, करूणानिधान भगवान (Hai Purushottam Shri Ram Karuna Nidhan Bhagwan)

हे पुरुषोत्तम श्रीराम,
करूणानिधान भगवान ॥

जयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये (Jaipur Ki Chunariya Me Layi Sherawaliye)

जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।