माँ अंजनी के लाल, थोड़ा ध्यान दीजिये(Maa Anjani Ke Lal Thoda Dhyan Dijiye)

माँ अंजनी के लाल,

थोड़ा ध्यान दीजिये,

दे ध्यान दीन दास का,

कल्याण कीजिये,

मां अंजनी के लाल,

थोड़ा ध्यान दीजिये ॥


रहते सदा आप है,

राम नाम में मगन,

कहते लगी है आपको,

श्री राम की लगन,

हमको भी भाव भक्ति का,

वरदान दीजिये,

दे ध्यान दीन दास का,

कल्याण कीजिये,

मां अंजनी के लाल,

थोड़ा ध्यान दीजिये ॥


पैरो में बांध घुँघरू,

करताल हाथ ले,

कीर्तन में आप नाचते,

भक्तो को साथ ले,

हमको एक बार,

अपने साथ लीजिये,

दे ध्यान दीन दास का,

कल्याण कीजिये,

मां अंजनी के लाल,

थोड़ा ध्यान दीजिये ॥


सेवा करूँगा आप का,

गुणगान करूँगा,

मैं आप के आराध्य का भी,

ध्यान धरूंगा,

‘नंदू’ करूँ भजन हमें,

स्वर ताल दीजिये,

दे ध्यान दीन दास का,

कल्याण कीजिये,

मां अंजनी के लाल,

थोड़ा ध्यान दीजिये ॥


माँ अंजनी के लाल,

थोड़ा ध्यान दीजिये,

दे ध्यान दीन दास का,

कल्याण कीजिये,

मां अंजनी के लाल,

थोड़ा ध्यान दीजिये ॥

........................................................................................................
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई(Mere to Giridhar Gopal Dusro Na Koi)

मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई

दीपावली पूजन विधि

भगवती महालक्ष्मी चल एवं अचल, दृश्य एवं अदृश्य सभी सम्पत्तियों, सिद्धियों एवं निधियों की अधिष्ठात्री साक्षात् नारायणी हैं।

तेरा जग है करें गुणगान, गजानन लम्बोदर(Tera Jag Hai Kare Gunagaan Gajaanan Lambodar)

तेरा जग है करे गुणगान,
गजानन लम्बोदर,

भर दों झोली मेरी गणराजा (Bhar Do Jholi Meri Ganraja)

भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने