Logo

लागी लागी है लगन म्हाने श्याम नाम की (Lagi Lagi Hai Lagan Mahne Shyam Naam Ki)

लागी लागी है लगन म्हाने श्याम नाम की (Lagi Lagi Hai Lagan Mahne Shyam Naam Ki)

लागी लागी है लगन,

म्हाने श्याम नाम की,

भागी भागी म्हारे हिवड़े ने,

यारी श्याम की,

म्हारे नैणा के झरोखें में है,

सूरत श्याम की,

भागी भागी म्हारे हिवड़े ने,

यारी श्याम की ॥


श्याम की धुन में मगन रवा म्हे,

नित सांवरिये का भजन करा म्हे,

है खुराक श्याम नाम माला,

सुबह शाम की,

भागी भागी म्हारे हिवड़े ने,

यारी श्याम की ॥


मिटे ना मिटाया प्रीत और गहरी हो गई,

प्रेम रोग लाग्यो मैं तो बन गई जोगी,

मैं तो रंगली म्हारी चुनड़ीया,

श्याम नाम की,

भागी भागी म्हारे हिवड़े ने,

यारी श्याम की ॥


ओरा ने बुलावा जद करे है बहानो,

श्याम ही जाणे सांचो साथ निभानो,

झूठी दुनिया की प्रीत,

‘गोलू’ काई काम की,

भागी भागी म्हारे हिवड़े ने,

यारी श्याम की ॥


लागी लागी है लगन,

म्हाने श्याम नाम की,

भागी भागी म्हारे हिवड़े ने,

यारी श्याम की,

म्हारे नैणा के झरोखें में है,

सूरत श्याम की,

भागी भागी म्हारे हिवड़े ने,

यारी श्याम की ॥

........................................................................................................
भरदे रे श्याम झोली भरदे (Bharde Re Shyam Jholi Bhar De)

भरदे रे श्याम झोली भरदे,
भरदे, ना बहला ओ बातों में,

भर दे सभी की झोली, मेहंदीपुर वाले बाला (Bharde Sabhi Ki Jholi Mehndipur Wale Bala)

भर दे सभी की झोली,
मेहंदीपुर वाले बाला,

भरी उनकी आँखों में है, कितनी करुणा (Bhari Unki Ankho Mein Hai Kitni Karuna)

भरी उनकी आँखों में है, कितनी करुणा
जाकर सुदामा भिखारी से पूछो

भरोसा कर तू ईश्वर पर (Bharosa Kar Tu Ishwar Par)

भरोसा कर तू ईश्वर पर,
तुझे धोखा नहीं होगा ।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang