Logo

लड्डू गोपाल मेरा, छोटा सा है लला मेरा (Laddu Gopal Mera Chota Sa Hai Lalaa)

लड्डू गोपाल मेरा, छोटा सा है लला मेरा (Laddu Gopal Mera Chota Sa Hai Lalaa)

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।

छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,


सबसे पहले मुझे जगाओ,

फिर गंगा जल से नहलाओ,

नई नई पोशाक बनाओ,

बदल बदल कर के पहनाओ.

केसर चन्दन तिलक लगाओ,

गल फूलो की माल,

॥ लड्डू गोपाल मेरा...॥


सिर पे मोर मुकुट की पगड़ी,

कमर बांध सोने की तगड़ी,

नए नए आभूषण लाओ,

प्रेम भाव से मुझे सजाओ,

पैरो में पैजनियां बांधो,

फिर देखो मेरी चाल,

॥ लड्डू गोपाल मेरा...॥


माखन मिश्री मुझे खिलाओ,

केसर डालके दूध पिलाओ,

पापु शर्मा भजन सुनाओ,

सब मिलकर लाड़ लड़ाओ,

झूमो नाचो गाओ,

लेकर हाथो में कड़ताल,

॥ लड्डू गोपाल मेरा...॥


लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।

छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,


लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।

........................................................................................................
दर्श अमावस्या के खास उपाय

हिंदू धर्म में दर्श अमावस्या एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। इस दिन खान-पान से जुड़े कुछ खास उपाय किए जाते हैं। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

पौष में सूर्यदेव की पूजा क्यों होती है

पौष मास हिंदू पंचांग का दसवां महीना है और इसे धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ और महत्वपूर्ण माना गया है। यह महीना 13 जनवरी तक रहेगा, जिसके बाद माघ महीने की शुरुआत होगी।

पौष मास है छोटा पितृ पक्ष

पौष मास को छोटा पितृ पक्ष भी कहा जाता है। सूर्यदेव के कन्या राशि में आने पर होने वाले मुख्य पितृ पक्ष के अलावा इस माह में भी श्राद्ध तथा पिंडदान के अलावा भगवान विष्णु और सूर्यदेव की पूजा का भी विशेष महत्व है।

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang