खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी(Khul Gaye Saare Taale Wah Kya Baat Ho Gai)

खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥


श्लोक-कभी नरसिंह बनकर,

पेट हिरणाकुश का वो फाड़े,

कभी अवतार लेकर,

राम का रावण को सँहारे,

कभी श्री श्याम बन करके,

पटक कर कंस को मारे,

दसों गुरुओं का ले अवतार,

वो ही हर रुप थे धारें,

धरम का लोप होकर जब,

पापमय संसार होता है,

दुखी और दीन निर्बल का,

जब हाहाकार होता है,

प्रभु के भक्तो पर जब,

घोर अत्याचार होता है,

तभी संसार मे भगवान का,

अवतार होता है ॥


खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी,

था घनघोर अँधेरा कैसी रात हो गयी,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥


था बँदिखाना जनम लिये कान्हा,

द्वापर का ज़माना पुराना,

ताले लगाना पहरे बिठाना,

वो कंस का जुलम ढाना,

उस रात का द्रश्य भयंकर था,

उस कंस को मरने का डर था,

बादल छाये उमडाये बरसात हो गयी,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥


खुल गये ताले सोये थे रखवाले,

थे हाथो मे बर्छीया भाले,

दील के वो काले पड़े थे पाले,

वो काल के हवाले होने वाले,

वासुदेव ने श्याम को उठाया था,

टोकरी मे श्री श्याम को लिटाया था,

गोकुल धाये हर्शाये केसी बात हो गई,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥


घटायें थी काली अजब मतवाली,

और टोकरे मे मोहन मुरारी,

सहस बनधारी करे रख्वारि,

तो जमुना ने बात विचारि,

श्याम आये है भक्तो के हितकारी,

इनके चरणों मे हो जाऊँ बलिहारी,

जाऊँ वारी हमारी मुलाकात हो गई,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥


छवि नटवर की वो परमेश्वर की,

वो ईश्वर विश्वम्भर की,

ना बात बीदर की ना जमुना के सर की,

देख के झांकी गिरधर की,

वासुदेव डगर ली नंद घर की,

भक्तो ने कथा कही सांवल की,

सफल तंवर की कलम दवात हो गई,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥


खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी,

था घनघोर अँधेरा कैसी रात हो गयी,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥

........................................................................................................
अंजनी के लाला, एक बार मिला दे मोहे राम से: भजन (Anjani Ke Lala Ek Baar Mila De Mohe Ram Se)

अंजनी के लाला,
एक बार मिला दे मोहे राम से ॥

तू शब्दों का दास रे जोगी - भजन (Tu Sabdon Ka Das Re Jogi)

सबदा मारा मर गया,
सबदा छोडियो राज ।

राम के नाम का झंडा लेहरा है (Ram Ke Nam Ka Jhanda Lehra Hai)

राम के नाम का झंडा लहरा है ये लहरे गा
ये त्रेता में फहरा है कलयुग में भी फहरे गा ।

विनायक चतुर्थी के उपाय

हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी का व्रत विशेष महत्व रखता है। यह दिन भगवान गणेश की पूजा को समर्पित है। उन्हें विघ्नहर्ता और शुभ फल प्रदान करने वाला देवता माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने और कुछ उपाय अपनाने से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं और मनचाही सफलता प्राप्त होती है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने