खोलो समाधी भोले शंकर, मुझे दरश दिखाओ(Kholo Samadhi Bhole Shankar Mujhe Darsh Dikhao)

खोलो समाधी भोले शंकर,

मुझे दरश दिखाओ,

इस जग की झूठी माया,

से मुझको बचाओ,

खोलो समाधि भोले शंकर,

मुझे दरश दिखाओ ॥


शिव शिव जपती मैं,

दूर से आई,

शिव शिव जपती मैं,

दूर से आई,

दर दर की ठोकरें है खाई,

मुझे दरश दिखाओ,

खोलो समाधि भोले शंकर,

मुझे दरश दिखाओ ॥


तुमको ढूंढा प्रभु,

मंदिर मंदिर,

तुमको ढूंढा प्रभु,

मंदिर मंदिर,

फिर भी प्रभु ढूंढ ना पाई,

मुझे दरश दिखाओ,

खोलो समाधि भोले शंकर,

मुझे दरश दिखाओ ॥


लाई मैं भोले बाबा,

बेल धतूरा,

लाई मैं भोले बाबा,

बेल धतूरा,

गंगा जल मैं लेके आई,

मुझे दरश दिखाओ,

खोलो समाधि भोले शंकर,

मुझे दरश दिखाओ ॥


करो मोपे किरपा,

मेरे भोले बाबा,

करो मोपे किरपा,

मेरे भोले बाबा,

दासी का भाग्य जगाओ,

मुझे दरश दिखाओ,

खोलो समाधि भोले शंकर,

मुझे दरश दिखाओ ॥


खोलो समाधी भोले शंकर,

मुझे दरश दिखाओ,

इस जग की झूठी माया,

से मुझको बचाओ,

खोलो समाधि भोले शंकर,

मुझे दरश दिखाओ ॥

........................................................................................................
आओ आओ गजानन आओ (Aao Aao Gajanan Aao )

आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ ॥

26 या 27 नवंबर, कब है उत्पन्ना एकादशी?

उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण तिथि है, जो मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है।

हे शिव शम्भू नमस्तुभ्यं(Hey Shiv Shambhu Namastubhyam)

हे शिव शम्भू नमस्तुभ्यं,
हे गंगाधर नमस्तुभ्यं,

जो प्रेम गली में आए नहीं (Jo Prem Gali Me Aaye Nahi)

जो प्रेम गली में आए नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने