खाटू वाला खुद खाटू से, तेरे लिए आएगा(Khatu Wala Khud Khatu Se Tere Liye Aayega)

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा,

मोरछड़ी ले लीले चढ़के,

संग ख़ुशी लाएगा,

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा ॥


तुझको तो बस इतना करना,

श्याम से नेह लगाना है,

दीन दुखी निर्बल का हरदम,

तुझको साथ निभाना है,

तुझपे अपना प्रेम लुटाने,

तेरे लिए आएगा,

मोरछड़ी ले लीले चढ़के,

संग ख़ुशी लाएगा,

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा ॥


दुनिया वाले क्या कहते है,

उसपे ना तू विचार कर,

श्याम के आगे करके समर्पण,

जो भी मिले स्वीकार कर,

हार के खुद को तुझको जिताने,

तेरे लिए आएगा,

मोरछड़ी ले लीले चढ़के,

संग ख़ुशी लाएगा,

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा ॥


जितनी भी उलझन है ‘मोहित’,

श्याम उसे हल कर देगा,

पापों से मुक्ति देकर के,

जीवन सफल ये कर देगा,

केवट बनकर पार लगाने,

तेरे लिए आएगा,

मोरछड़ी ले लीले चढ़के,

संग ख़ुशी लाएगा,

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा ॥


खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा,

मोरछड़ी ले लीले चढ़के,

संग ख़ुशी लाएगा,

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा ॥

........................................................................................................
राम आरती होन लगी है (Ram Aarti Hone Lagi Hai)

जगमग जगमग जोत जली है,
राम आरती होन लगी है..

औघड़ दानी रहा अलख जगा (Oghad Dani Raha Alakh Jaga)

जग में हुआ उजाला,
नाची धरती झूमा अम्बर,

कला साधना पूजा विधि

कला को साधना कहा जाता है , क्योंकि यह केवल मनोरंजन नहीं बल्कि आत्मा की एक गहरी यात्रा होती है। चाहे वह संगीत, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला, नाटक या किसी अन्य रूप में हो।

वैशाख कृष्ण बरूथिनी नाम एकादशी (Veshakh Krishn Barothini Naam Ekadashi)

भगवान् कृष्ण ने कहा- हे पाण्डुनन्दन ! अब मैं तुम्हें बरूथिनी एकादशी व्रत का माहात्म्य सुनाता हूँ सुनिये।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने

संबंधित लेख