कर दो दुखियो का दुःख दूर, ओ बाघम्बर वाले (Kar Do Dukhiyo Ka Dukh Dur O Baghambar Wale)

कर दो दुखियो का दुःख दूर,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


कोई चढ़ावे शिव जी जल की धारा,

कोई चढ़ावे कच्चा दूध,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


केसर चंदन बेल की पत्तियां,

चावल चढ़ाऊँ फल फूल,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


आक धतूरा शिव जी भोग लगत है,

भांग चढ़ाऊँ भरपूर,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


नन्दी रे गण असवार ओ शिव जी,

हाथ लिए है त्रिशूल,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


गोरे तन पर भस्मी रमावे,

गल सर्पो का हार,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


बाये अंग माता गिरिजा बिराजे,

संग में कार्तिक गणेश,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


कंचन थाल कपूर की बाती,

आरती करें नर नार,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


सेवा न जानु बाबा पूजा न जानू,

जानू सदाशिव रो नाम,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


रामदेव आया शरण तुम्हारी,

भोले शरण पड़े की रखो लाज,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


अर्जी हमारी भोले मर्जी तुम्हारी।

अर्जी को कर दो मन्ज़ूर,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


कर दो दुखियो का दुःख दूर,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥

........................................................................................................
श्रीमन नारायण नाम संकीर्तन (Sriman Narayan Nama Sankirtan)

श्रीमन्नारायण नारायण नारायण नारायण ।टेक।
लक्ष्मीनारायण नारायण नारायण नारायण

दिन जिंदगी के चार, चाहे कम देना (Din Jindagi ke Char Chahe kam dena)

दिन जिंदगी के चार,
चाहे कम देना,

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए (Bheja Hai Bulava Tune Shera Waliye)

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार,

मेरा दिल अटका तेरी मूरत पे (Mera Dil Atka Teri Murat Pe)

मेरा दिल अटका तेरी मूरत पे,
मुझको तो किसी की खबर नही ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने