Logo

कांवड़ सजा के चालो, सावन ऋतू है आई (Kanwar Saja Ke Chalo Sawan Ritu Hai Aayi)

कांवड़ सजा के चालो, सावन ऋतू है आई (Kanwar Saja Ke Chalo Sawan Ritu Hai Aayi)

कांवड़ सजा के चालो,

सावन ऋतू है आई,

भक्तो को शिव ने अपने,

आवाज है लगाई,

कावड़ सजा के चालो,

सावन ऋतू है आई ॥


सावन की ऋतू है प्यारी,

भक्तो करो तयारी,

शिव गौरा से मिलन की,

मन में उमंग भारी,

मन में उमंग भारी,

तन हो गया है फागण,

मन में बसंत छाई,

कावड़ सजा के चालो,

सावन ऋतू है आई ॥


जीवन है तेरा छोटा,

बातों में ना लगाना,

जब जब भी आए सावन,

कांवड़ शिव चरण चढ़ाना,

जिस भक्त के ये भाव,

जिस भक्त के ये भाव,

उसने शिव कृपा है पाई,

कावड़ सजा के चालो,

सावन ऋतू है आई ॥


आदेश शिव का होता,

दर्शन को सभी है पाते,

शिव की कृपा जो होती,

कांवड़ तभी उठाते,

हमने भी शिव कृपा से,

हमने भी शिव कृपा से,

जीवन में कृपा ये पाई,

कावड़ सजा के चालो,

सावन ऋतू है आई ॥


कांवड़ सजा के चालो,

सावन ऋतू है आई,

भक्तो को शिव ने अपने,

आवाज है लगाई,

कावड़ सजा के चालो,

सावन ऋतू है आई ॥

........................................................................................................
तुला मार्च राशिफल 2025

मार्च 2025 का महीना तुला राशि के लिए नए अवसरों और चुनौतियों का संगम लेकर आया है। इस महीने आपको अपने करियर, स्वास्थ्य, प्रेम और परिवारिक जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तनों का सामना करना पड़ सकता है। आपके स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं इसलिए अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है।

वृश्चिक मार्च राशिफल 2025

मार्च 2025 का महीना वृश्चिक राशि के लिए कई उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। इस महीने में आपको अपने व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन साथ ही आपको कई अवसर भी मिलेंगे जो आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेंगे।

धनु मार्च राशिफल 2025 (Dhanu Rashi March 2025)

मार्च 2025 का महीना धनु राशि के लिए कई नए अवसर और चुनौतियां लेकर आ रहा है। इस महीने में आपको अपने व्यवसायिक और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाने की आवश्यकता होगी।

मकर राशिफल मार्च 2025

मार्च 2025 का महीना मकर राशि के लिए कई उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। इस महीने में आपको अपने व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन साथ ही आपको कई अवसर भी मिलेंगे जो आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेंगे।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang