काजल टीको लगवा ले लुन राइ करवा ले - भजन (Kajal Tiko Lagwale Lun Rai Karva Le)

काजल टीको लगवा ले,

लुन राइ करवा ले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


सज धज के आज बाबा,

तू बनडो सो लागे,

चंदा सूरज तेरे आगे,

फिका फिका लागे,

थोड़ो थूथकारो घलवा ले,

तेल बाती जलवा ले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


ज़री को पेचों बांध के जब तू,

मदं मदं मुसकावे,

मत ना पूछे प्रेमिया का,

हाल किसा हो जावे,

इनकी धूलि चटवा ले,

थोड़ी मिर्ची बलवा ले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


सतरंगी है बागो तेरो,

सतरंगी है पटको,

रूप सुहानो देख के बाबा,

म्हाने लागे झटको,

कालो धागो बधंवाले,

निम्बू मिर्ची लटकाले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


तू जाने है भगत ये तेरी,

एक झलक ने तरसे,

मोको मिलता ही ये थाने,

टुकर टुकर कर निरखे,

खुद ने नजरा से बचाले,

थोड़ो परदो तू लगवा ले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


मोरछड़ी को भगता के,

तू तो झाड़ो लगावे,

ऐसो ना हो तेरे ही,

झाडो देणो पड़ जावे,

‘बल्लू’ से मन्तर पढवाले,

एक ताबीज बंधाले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


काजल टीको लगवा ले,

लुन राइ करवा ले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥

........................................................................................................
माँ रेवा: थारो पानी निर्मल (Maa Rewa: Tharo Pani Nirmal)

माँ रेवा थारो पानी निर्मल,
खलखल बहतो जायो रे..

मेरे भोले बाबा जटाधारी शम्भू (Mere Bhole Baba Jatadhari Shambhu)

मेरे भोले बाबा जटाधारी शम्भू,
हे नीलकंठ त्रिपुरारी हे शम्भू ॥

वसंत पूर्णिमा की पूजा विधि

भारत में पूर्णिमा का बहुत महत्व है और देश के प्रमुख क्षेत्रों में इसे पूर्णिमा कहा जाता है। पूर्णिमा का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि अधिकांश प्रमुख त्यौहार या वर्षगांठ इसी दिन पड़ती हैं।

गौरी के लाड़ले (Gauri Ke Ladle)

गौरी के लाड़ले,
महिमा तेरी महान,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने