काहे इतनी देर लगाई, आजा रे हनुमान आजा (Kahe Itni Der Lagai Aaja Re Hanuman Aaja)

काहे इतनी देर लगाई,

आजा रे हनुमान आजा,

आजा रे हनुमान आजा,

ओ अंजनी के लाल आजा,

लगी शक्ति पड़ा नीचे भाई,

आजा रे हनुमान आजा,

काहे इतनी देर लगायी,

आजा रे हनुमान आजा ॥


बैध सुषेन ने भेद बताया,

संजीवन से प्राण बचेंगे,

मुश्किल बहुत है लाना इसको,

कैसे काम आसान बनेंगे,

बोले पवनपुत्र मैं ले आता,

आजा रे हनुमान आजा,

काहे इतनी देर लगायी,

आजा रे हनुमान आजा ॥


द्रोणागिरी को चले पवनसुत,

राक्षस ने एक पछाड़ लगाई,

संजीवन को कैसे जानू,

हनुमान को समझ ना आई,

अब क्या मैं करूँ रघुराई,

आजा रे हनुमान आजा,

काहे इतनी देर लगायी,

आजा रे हनुमान आजा ॥


नर वानर सब सोच में बैठे,

राम बिलखते नीर बहाते,

संजीवन हनुमान ले आये तो,

भाई लखन के प्राण बचाते,

आज भोर ना हो जाये भाई,

आजा रे हनुमान आजा,

काहे इतनी देर लगायी,

आजा रे हनुमान आजा ॥


समय काल का पहिया चलता,

राम की आंख से अश्रु बहते,

अपनी माँ के इकलौते तुम,

लखन लाल से भैया कहते,

ऐसे रुदन करे रघुराई,

आजा रे हनुमान आजा,

काहे इतनी देर लगायी,

आजा रे हनुमान आजा ॥


इतने में एक पर्वत चलकर,

रणभूमि में उड़ता आता,

देखो पवनसुत हाथ मे लेकर,

द्रोणागिरी को लेकर आता,

तब लक्ष्मण जान बचाई,

आया रे हनुमान आया,

मेरे लखन जैसे तुम भाई,

आजा रे हनुमान आजा ॥


काहे इतनी देर लगाई,

आजा रे हनुमान आजा,

आजा रे हनुमान आजा,

ओ अंजनी के लाल आजा,

लगी शक्ति पड़ा नीचे भाई,

आजा रे हनुमान आजा,

काहे इतनी देर लगायी,

आजा रे हनुमान आजा ॥

........................................................................................................
दर्श अमावस्या के खास उपाय

हिंदू धर्म में दर्श अमावस्या एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। इस दिन खान-पान से जुड़े कुछ खास उपाय किए जाते हैं। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

माँ शारदे वंदना, हे शारदे माँ (Bhajan Maa Sharade Vandana)

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तार दे माँ ।

शक्ति दे मां शक्ति दे मां (Shakti De Maa Shakti De Maa)

पग पग ठोकर खाऊं, चल ना पाऊं, कैसे आऊं मैं घर तेरे।
शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ, शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ॥

शरण हनुमत की जो आया (Sharan Hanumat Ki Jo Aaya)

शरण हनुमत की जो आया,
उसे पल में संभाला है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने