कदम कदम पर रक्षा करता (Kadam Kadam Par Raksha Karta)

कदम कदम पर रक्षा करता,

घर घर करे उजाला उजाला,

खाटू वाला खाटू वाला,

ओ लीले घोड़े वाला,

खाटू वाला खाटू वाला,

ओ लीले घोड़े वाला ॥


मन मंदिर के वास करो तुम,

दूर करो अंधियारा,

पापों का मेरे नाश करो तुम,

बन कर के रखवारा रखवारा,

खाटू वाला खाटू वाला,

ओ लीले घोड़े वाला ॥


जब जब भीड़ पड़ी भक्तो पर,

उनकी विपदा टाली,

सच्चे मन से जो भी पुकारे,

प्रगटे दीनदयाला दयाला,

खाटू वाला खाटू वाला,

ओ लीले घोड़े वाला ॥


नेम नियम से जो कोई ध्यावे,

मन की मुरादे पावे,

बिछड़े साथी फिर से मिलाकर,

घर घर प्रेम बढाया बढाया,

खाटू वाला खाटू वाला,

ओ लीले घोड़े वाला ॥


भीम सेन के पौत्र लाड़ले,

एहलवती के लाला,

पांडव कुल अवतार श्याम जी,

जपूँ तिहारी माला हो माला,

खाटू वाला खाटू वाला,

ओ लीले घोड़े वाला ॥


कदम कदम पर रक्षा करता,

घर घर करे उजाला उजाला,

खाटू वाला खाटू वाला,

ओ लीले घोड़े वाला,

खाटू वाला खाटू वाला,

ओ लीले घोड़े वाला ॥

........................................................................................................
फूल भी न माँगती, हार भी न माँगती (Phool Bhi Na Mangti Haar Bhi Na Mangti)

फूल भी न माँगती,
हार भी न माँगती,

घनश्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है (Ghanshyam Teri Bansi Pagal Kar Jaati Hai)

घनश्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है,

जागरण की रात मैया, जागरण में आओ (Jagran Ki Raat Maiya Jagran Mein Aao)

जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे, मैया जी का बसेरा है (Unche Unche Pahado Pe Maiya Ji Ka Basera Hai)

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे,
मैया जी का बसेरा है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने