जिसके लिए हर मुश्किल, काम आसान है (Jiske Liye Har Mushkil Kaam Aasan Hai)

जिसके लिए हर मुश्किल,

काम आसान है,

वो मेरा बजरंग वीर,

बलि हनुमान है,

हनुमान है, हनुमान है,

बलवान है ये बड़ा,

जिसकें लिए हर मुश्किल,

काम आसान है,

वो मेरा बजरंग वीर,

बलि हनुमान है ॥


राम की सेना का नायक,

माँ अंजनी का ये लाला,

राम लखन का रक्षक ये,

रघुकुल का बना रखवाला,

आया जब जब भी संकट,

बोले हमेशा ये रघुवर,

हनुमान है, हनुमान है,

बलवान है ये बड़ा,

जिसकें लिए हर मुश्किल,

काम आसान है,

वो मेरा बजरंग वीर,

बलि हनुमान है ॥


पता लगाया सिता का,

बूटी संजीवन लाए,

देख करिश्मा हनुमत का,

प्रभु राम जी मुस्काए,

तुमने किया अहसान मुझपर,

गर्व मुझे है तुम पर,

हनुमान है, हनुमान है,

बलवान है ये बड़ा,

जिसकें लिए हर मुश्किल,

काम आसान है,

वो मेरा बजरंग वीर,

बलि हनुमान है ॥


दो दिन सप्ताह में मिला,

मंगल और शनिवार है,

दो सच्चे धरती पे ‘कुंदन’,

बजरंगी दरबार है,

मेहंदीपुर चौपाल लगे,

सालासर में भाग्य जगे,

हनुमान है, हनुमान है,

बलवान है ये बड़ा,

जिसकें लिए हर मुश्किल,

काम आसान है,

वो मेरा बजरंग वीर,

बलि हनुमान है ॥


जिसके लिए हर मुश्किल,

काम आसान है,

वो मेरा बजरंग वीर,

बलि हनुमान है,

हनुमान है, हनुमान है,

बलवान है ये बड़ा,

जिसकें लिए हर मुश्किल,

काम आसान है,

वो मेरा बजरंग वीर,

बलि हनुमान है ॥

........................................................................................................
शिव चन्द्रशेखर अष्टक स्तोत्र (Shiv Chandrashekhar Ashtak Stotr)

चन्द्रशेखर चन्द्रशेखर चन्द्रशेखर पाहि माम ।

झंडा बजरंग बली का (Jhanda Bajrangbali Ka)

लहर लहर लहराए रे,
झंडा बजरंग बली का,

नर्मदा देवी की पूजा कैसे करें?

हिंदू धर्म में नर्मदा नदी बेहद पवित्र और पूजनीय नदी मानी जाती है। इसे 'कुंवारी नदी' और 'रेवा' के नाम से भी जाना जाता है।

महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् - अयि गिरिनन्दिनि , Mahishasuramardini Stotram - Aayi Girinandini

अयि गिरिनन्दिनि नन्दितमेदिनि विश्वविनोदिनि नन्दिनुते
गिरिवरविन्ध्यशिरोऽधिनिवासिनि विष्णुविलासिनि जिष्णुनुते ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने