जरा फूल बिछा दो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है: भजन (Jara Phool Bicha Do Aangan Mein Meri Maiya Aane Wali Hai)

जरा फूल बिछा दो आँगन में,

मेरी मैया आने वाली है,

मेरी मैया आने वाली है,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥


कोई मैया की पायल लाओ,

कोई मैया के बिछुए लाओ,

सब मैया की जयकार करो,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥


कोई मैया के कंगन लाओ,

कोई मैया की चूड़ी लाओ,

सब मैया की जयकार करो,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥


कोई मैया के कुंडल लाओ,

कोई मैया के झुमके लाओ,

सब मैया की जयकार करो,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥


कोई हलवा पूरी ले आओ,

कोई ध्वजा नारियल ले आओ,

सब मैया की जयकार करो,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥


जरा फूल बिछा दो आँगन में,

मेरी मैया आने वाली है,

मेरी मैया आने वाली है,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥

........................................................................................................
महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है (Mahakal Ki Gulami Mere Kam Aarhi Hai)

उनकी ही कृपा से
एकदम मस्त जिंदगी है

काल भैरव के 108 मंत्र

मार्गशीर्ष माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालभैरव जयंती मनाई जाती है, जिसे कालभैरव अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन काशी के कोतवाल कहे जाने वाले भगवान काल भैरव की पूजा का विधान है।

गजमुख धारी जिसने तेरा, सच्चे मन से (Gajmukhdhari Jisne Tera Sachche Man Se)

गजमुख धारी जिसने तेरा,
सच्चे मन से जाप किया,

राधे पूछ रही तुलसा से(Radhe Pooch Rahi Tulsa Se)

राधे पूछ रही तुलसा से,
तुलसा कहाँ तेरा ससुराल ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने