जपूं नारायणी तेरो नाम (Japu Narayani Tero Naam)

जपूँ नारायणी तेरो नाम,

राणीसती माँ झुँझनवाली,

राणीसती माँ झुँझनवाली,

सांचो तेरो धाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम ॥


श्रद्धा के भाव से माँ,

करे जो तेरा पूजन,

वहां तू प्यार बहा दे,

जहाँ हो तेरा वंदन,

कितने तीरथ का फल देता,

कितने तीरथ का फल देता,

तेरा माँ एक नाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम ॥


कभी भी इस जीवन में,

मुसीबत कैसी आए,

तेरे इस नाम से माँ,

करिश्मे हमने पाए,

इसीलिए तो नाम तुम्हारा,

इसीलिए तो नाम तुम्हारा,

जपते सुबहो शाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम ॥


देखि सारे जग माहि,

तेरा मंदिर है निराला,

वो ही आवे यहाँ पे,

होवे जो किस्मत वाला,

‘अंकुश’ जो तेरे दर आए,

‘अंकुश’ जो तेरे दर आए,

जपूं नारायणी तेरो नाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम ॥


जपूँ नारायणी तेरो नाम,

राणीसती माँ झुँझनवाली,

राणीसती माँ झुँझनवाली,

सांचो तेरो धाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम ॥

........................................................................................................
महाकाल नाम जपिये, झूठा झमेला (Mahakal Naam Japiye Jutha Jhamela)

महाकाल नाम जपिये,
झूठा झमेला झूठा झमेला,

जब तें रामु ब्याहि घर आए(Jab Te Ram Bhayai Ghar Aaye)

श्री गुरु चरन सरोज रज
निज मनु मुकुरु सुधारि ।

मासिक शिवरात्रि पर जरूर करें ये उपाय

शिव पुराण में मासिक शिवरात्रि की महिमा का उल्लेख मिलता है। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए बेहद खास माना जाता है।

राम कहने से तर जाएगा (Ram Kahne Se Tar Jayega Par Bhav Se Utar Jayega)

राम कहने से तर जाएगा,
पार भव से उतर जायेगा।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने