जन्म उत्सव आपका हम,आज (Janam Utsav Aapka Hum Aaj)

जन्म उत्सव आपका हम,

आज मनाएंगे,

झूमेंगे नाचेंगे हम,

खुशियां मनाएंगे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे ॥


चंदन की चौकी पे हम,

कान्हा तुम्हे बिठाएंगे,

गंगा के पावन जल से,

कान्हा तुम्हे नहलाएंगे,

भावो के पुष्पों से हम,

कान्हा तुम्हे सजाएंगे,

नजर कहीं ना लग जाए,

काला टिका लगाएंगे,

श्रृंगार बड़ा ही पावन है,

लगता ये बड़ा मनभावन है,

केसरिया बागा तुम्हे,

कान्हा पहनाएंगे।

झूमेंगे नाचेंगे हम,

खुशियां मनाएंगे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे ॥


रंगो और गुब्बारों से,

हम दरबार सजाएंगे,

मेवे और मलाई का,

कान्हा केक बनाएंगे,

चॉकलेट टॉफियां लाएंगे,

खुशियों के दीप जलाएंगे,

छोटे छोटे हाथों से,

तुम्हे केक खिलाएंगे।

झूमेंगे नाचेंगे हम,

खुशियां मनाएंगे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे ॥


स्वर्ग से देवी देव भी,

सेलिब्रेशन में आए है,

अपने संग में सांवरे,

गिफ्ट पैक भी लाए है,

उपहार प्रेम का जो लाए,

कान्हा के मन को वो भाए,

भजनो का एक पुष्प ‘मोहित’,

चरणों में चढ़ाएंगे ॥


झूमेंगे नाचेंगे हम,

खुशियां मनाएंगे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे ॥


जन्म उत्सव आपका हम,

आज मनाएंगे,

झूमेंगे नाचेंगे हम,

खुशियां मनाएंगे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे ॥

........................................................................................................
नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा (Natvar Nagar Nanda Bhajo Re Mann Govinda)

नटवर नागर नंदा,
भजो रे मन गोविंदा,

खाटू वाले श्याम हमारे(Khatu Wale Shyam Hamare)

खाटू वाले श्याम हमारे,
भक्तों के तू काज संवारे,

दर्श अमावस्या पूजा विधि

हिंदू धर्म में दर्श अमावस्या का विशेष महत्व है, जो पितरों की शांति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए समर्पित मानी जाती है। इस दिन पितरों की पूजा करना, तर्पण देना और धूप देना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की (Haathi Ghoda Pal Ki Jai Kanhaiya Lal Ki)

हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की ॥
आनंद उमंग भयो जय कन्हैया लाल की,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने