नवीनतम लेख
राम बिना नर ऐसे जैसे,
अश्व लगाम बिना ।
जल जाये जिह्वा पापिनी,
राम के बिना ।
जल जाये जिह्वा पापिनी,
राम के बिना ।
क्षत्रिय आन बिना,
ब्रह्मणज्ञान बिना,
घर संतान बिना ।
देहप्रान बिना,
हाथ दान बिना,
भोजन मान बिना ।
हम सब का बेकार है जीना,
रघुवर नाम बिना ।
जल जाये जिह्वा पापिनी,
राम के बिना ।
जल जाये जिह्वा पापिनी,
राम के बिना ।
पंछी पंख बिना,
बिछू डंक बिना,
आरति शंख बिना ।
गणित अंक बिना,
कमल भँवर बिना,
निशा मयंक बिना ।
ब्यर्थ भ्रमण चिंतन भाषण सब,
हरिके नाम बिना ।
जल जाये जिह्वा पापिनी,
राम के बिना ।
जल जाये जिह्वा पापिनी,
राम के बिना ।
प्रियाकंत बिना,
हस्तिदंत बिना,
आदी अंत बिना ।
वेद मंत्र बिना,
मठ महंथ बिना,
कुटिया संत बिना ।
भजन बिना नर ऐसे जैसे,
अश्व लगाम बिना ।
जल जाये जिह्वा पापिनी,
राम के बिना ।
जल जाये जिह्वा पापिनी,
राम के बिना ।
पुष्प बाग बिना,
संत त्याग बिना,
गाना राग बिना ।
शीश नमन बिना,
नयन दरश बिना,
नारी सुहाग बिना ।
संत कहै ये जग है सूना,
आत्मा ज्ञान बिना ।
जल जाये जिह्वा पापिनी,
राम के बिना ।
जल जाये जिह्वा पापिनी,
राम के बिना ।
........................................................................................................'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।