Logo

जय महांकाल जय महांकाल (Jai Mahakal Jai Mahakal)

जय महांकाल जय महांकाल (Jai Mahakal Jai Mahakal)

जय महाकाल जय महाकाल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जो पाप ताप का हरता है,

जो युग परिवर्तन करता है,

माँ आदिशक्ति को साथ लिए,

जो बदल रहा है सृष्टि चाल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जय महांकाल जय महांकाल ॥


जिसने सोतो को जगा दिया,

जागों को जिसने चला दिया,

चलतो को जिसने दौड़ाया,

निष्ठा को दी प्रेरक उछाल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जय महांकाल जय महांकाल ॥


छल द्वेष दंभ को दूर करो,

सद्कर्मों का उत्थान करो,

सब भेद विषमता नष्ट करो,

है दुष्ट विनाशक महाज्वाल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जय महांकाल जय महांकाल ॥


आओ देवत्व जगाने को,

धरती को स्वर्ग बनाने को,

अपनत्व सभी में विकसा दो,

है सज्जन के मानस मराल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जय महांकाल जय महांकाल ॥


सद्भाव और सद्ज्ञान भरो,

सत्कर्मों का उत्थान करो,

प्रज्ञा प्रकाश जग में भरदो,

उज्जवल भविष्य की के मशाल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जय महांकाल जय महांकाल ॥


तुम हो अनादि तुम ही अन्नत,

तुमसे प्रेरित यह दीगंदिगंत,

परिवर्तन के आधार तुम्ही,

तुमसे प्रेरित यह जग विशाल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जय महांकाल जय महांकाल ॥


जय महाकाल जय महांकाल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जो पाप ताप का हरता है,

जो युग परिवर्तन करता है,

माँ आदिशक्ति को साथ लिए,

जो बदल रहा है सृष्टि चाल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जय महांकाल जय महांकाल ॥

........................................................................................................
पूजन गौरी चली सिया प्यारी (Poojan Gauri Chali Siya Pyari)

पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी

प्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना (Prabhu Humpe Daya Karna)

प्रभु हम पे कृपा करना,
प्रभु हम पे दया करना ।

प्रभु जो तुम्हे हम, बताकर के रोये (Prabhu Jo Tumhe Hum Batakar Ke Roye)

प्रभु जो तुम्हे हम,
बताकर के रोये,

प्रभु को अगर भूलोगे बन्दे, बाद बहुत पछताओगे (Prabhu Ko Agar Bhuloge Bande Need Kahan Se Laoge)

प्रभु को अगर भूलोगे बन्दे,
बाद बहुत पछताओगे,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang