जब जब पापी पाप बढ़ाए,धर्म पे ग्रहण लगाए।
त्रिसूलधारी पाप मिटाने, इस धरती पर आए॥
होए...
जय अम्बे जगदम्बे मां,
तेरे दम से है दुनिया।
जय अम्बे जगदम्बे मां,
तेरे दम से है दुनिया।
तेरी महिमा कोई न जाने,
तुझे कौन बचा है यहां॥
जय अम्बे जगदम्बे मां,
तेरे दम से है दुनिया।
तेरी महिमा कोई न जाने,
तुझे कौन बचा है यहां॥
दृष्टि दया की जिस पर डाले,
तू उसका उद्धार करे।
दृष्टि दया की जिस पर डाले,
तू उसका उद्धार करे।
जग कल्याणी भव सागर से,
सबका बेड़ा पार करे।
खाली झोली भरने वाली,
किसको दे दे कब कितना।
तेरी महिमा कोई न जाने,
तुझे कौन बचा है यहां॥
जय अम्बे जगदम्बे मां,
तेरे दम से है दुनिया।
तेरी महिमा कोई न जाने,
तुझे कौन बचा है यहां॥
हे...
अंधेरे में बनके उजाला,
भटके जनों को राह दिखा।
अंधेरे में बनके उजाला,
भटके जनों को राह दिखा।
मैय्या कर संतो की रक्षा,
शैतानों को आज मिटा।
जालिम को ऐसी सजा दे,
रह न जाए कोई निशान।
तेरी महिमा कोई न जाने,
तुझे कौन बचा है यहां॥
जय अम्बे जगदम्बे मां,
तेरे दम से है दुनिया।
तेरी महिमा कोई न जाने,
तुझे कौन बचा है यहां॥
हे...
हे महारानी देवी भवानी,
ज्योति जलाने आया हूं।
ज्योतावाली माता काली,
तुझको मनाने आया हूं॥
हे...
मैहर वैष्णव दुर्गा चंडी,
बस तेरे गुण गाऊंगा।
बरस बरस में इन चरणों में,
श्रद्धा फूल चढ़ाऊंगा॥
हे...
रुक जायेगा दर पे तेरे,
गर तूफान भी आएगा।
मेरे सर पे हाथ है तेरा,
मुझको कौन मिटाएगा॥
नागलोक में अमृतपान करने से भीम को मिला हजार हाथियों के बराबर बल, हिडिंब राक्षस का वध कर हिडिंबा से किया गंधर्व विवाह
गुरू से छल के कारण कर्ण भूले ब्रह्मास्त्र चलाना; यही मृत्यु का कारण बना, पूर्व जन्म में मिले थे 100 कवच कुंडल
भगवान विष्णु के वाहन गरूड़ की उत्पत्ति की कथा, सांप क्यों माने जाते हैं इनके दुश्मन, जटायु से क्या संबंध है
लक्ष्मण शेषनाग के, भरत सुदर्शन चक्र और शत्रुघ्न विष्णु भगवान के शंख के अवतार थे, इनकी पत्नियां भी देवियों का स्वरूप थीं