नवीनतम लेख
जब जब भी तेरा प्रेमी,
आंसू कहीं बहाए,
देखें है श्याम सबने,
देखें है श्याम सबने,
तेरे नैन डबडबाए,
जब जब भी तेरा प्रेमी,
आंसू कहीं बहाए ॥
कोई तो देव कहता है,
कोई दातार कहता है,
कोई माता पिता बंधू,
सखा दिलदार कहता है,
जिस भाव से पुकारा,
जिस भाव से पुकारा,
उस रूप में तुम आए,
जब जब भी तेंरा प्रेमी,
आंसू कहीं बहाए,
देखें है श्याम सबने,
देखें है श्याम सबने,
तेरे नैन डबडबाए,
जब जब भी तेंरा प्रेमी,
आंसू कहीं बहाए ॥
तुम्ही से प्यार पाया है,
प्रभु पहचान पाई है,
बना जबसे तेरा प्रेमी,
अनोखी शान पाई है,
तेरी कृपा से तारे,
तेरी कृपा से तारे,
किस्मत के जगमगाए,
जब जब भी तेंरा प्रेमी,
आंसू कहीं बहाए,
देखें है श्याम सबने,
देखें है श्याम सबने,
तेरे नैन डबडबाए,
जब जब भी तेंरा प्रेमी,
आंसू कहीं बहाए ॥
सदा ही सोचता हूँ मैं,
हमारा कैसा नाता है,
पुकारूँ जब कभी दिल से,
सदा तू दौड़ा आता है,
भूलें भुला के मेरी,
भूलें भुला के मेरी,
हमें धीर तू बँधाए,
जब जब भी तेंरा प्रेमी,
आंसू कहीं बहाए,
देखें है श्याम सबने,
देखें है श्याम सबने,
तेरे नैन डबडबाए,
जब जब भी तेंरा प्रेमी,
आंसू कहीं बहाए ॥
तुम्हारी आस है मुझको,
सदा विश्वास है मुझको,
सदा रहते हो संग मेरे,
यही आभास ‘रोमी’ को,
तुमने प्रभु संभाला,
तुमने प्रभु संभाला,
जब पाँव डगमगाए,
जब जब भी तेंरा प्रेमी,
आंसू कहीं बहाए,
देखें है श्याम सबने,
देखें है श्याम सबने,
तेरे नैन डबडबाए,
जब जब भी तेंरा प्रेमी,
आंसू कहीं बहाए ॥
जब जब भी तेरा प्रेमी,
आंसू कहीं बहाए,
देखें है श्याम सबने,
देखें है श्याम सबने,
तेरे नैन डबडबाए,
जब जब भी तेंरा प्रेमी,
आंसू कहीं बहाए ॥
........................................................................................................'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।