हम लाड़ले खाटू वाले के हमें बाबा लाड़ लड़ाता है (Hum Ladale Khatu Wale Ke Hame Baba Laad Ladata Hai)

हम लाड़ले खाटू वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है,

होते है हम मायूस कभी,

ये मोरछड़ी लहराता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


ये मात पिता ये बंधू सखा,

ये अपना पालनहारा है,

हम सब तो इसको प्यारे है,

ये हमको जान से प्यारा है,

हम सबको बुलाकर खाटू में,

ये अपना प्यार लुटाता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


हो राहे कितनी कठिन मेरी,

दिखती ना हो हमको मंजिल,

मन हारा हो जब भी अपना,

एक कदम भी चलना हो मुश्किल,

ये हाथ पकड़कर बच्चो का,

उन्हें मंजिल तक पहुँचता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


जब चैन ना हो बैचेन हो दिल,

नींदे अपनी उड़ जाती है,

ऐसे में रो रो कर हमको,

जब श्याम की याद सताती है,

झट आकर के सर पे मेरे,

ये अपना हाथ फिराता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


हम गलती पे ग़लती करते है,

फिर भी ये हमसे प्यार करे,

हम नालायक बच्चो से सदा,

मात पिता सा व्यव्हार करे,

ये कान पकड़ कर ‘रोमी’ के,

हर गलती पे समझाता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


हम लाड़ले खाटू वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है,

होते है हम मायूस कभी,

ये मोरछड़ी लहराता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


........................................................................................................
चैत्र शुक्ल कामदा नामक एकादशी व्रत-माहात्म्य (Chaitr Shukl Kaamda Naamak Ekaadashee Vrat-Maahaatmy)

इतनी कथा सुन महाराज युधिष्ठिर ने कहा- भगवन्! आपको कोटिशः धन्यवाद है जो आपने हमें ऐसी सर्वोत्तम व्रत की कथा सुनाई।

दीवाली से पहले खरीदारी का श्रेष्ठ मुहूर्त

24 अक्टूबर को खरीदारी के लिए दुर्लभ संयोग बन रहा है। इसे ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है।

ललिता चालीसा का पाठ

ललिता जयंती का पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। ललिता माता आदिशक्ति त्रिपुर सुंदरी जगत जननी हैं। मान्यता है कि देवी के दर्शन मात्र से ही भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

महाशिवरात्रि पौराणिक कथा

प्रत्येक महीने शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। हालांकि, फाल्गुन माह की शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इसे महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने