Logo

हो दीनानाथ(Ho Deenanath)

हो दीनानाथ(Ho Deenanath)

सोना सट कुनिया, हो दीनानाथ

हे घूमइछा संसार, हे घूमइछा संसार


सोना सट कुनिया, हो दीनानाथ

हे घूमइछा संसार, हे घूमइछा संसार


आन दिन उगइ छा हो दीनानाथ

आहे भोर भिनसार, आहे भोर भिनसार


आजू के दिनवा हो दीनानाथ

हे लागल एती बेर, हे लागल एती बेर


बाट में भेटिए गेल गे अबला

एकटा अन्हरा पुरुष, एकटा अन्हरा पुरुष


अंखिया दियेते गे अबला

हे लागल एती बेर, हे लागल एती बेर


बाट में भेटिए गेल गे अबला

एकटा बाझिनिया, एकटा बाझिनिया


बालक दियेते गे अबला

हे लागल एती बेर, हे लागल एती बेर

........................................................................................................
रविवार पूजा विधि

हिंदू धर्म में सप्ताह का सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा के लिए समर्पित होता है। ऐसे में सप्ताह का आखिरी दिन यानी रविवार भगवान सूर्य देव का दिन माना जाता है।

सोमवार व्रत कथा

हिंदू धर्म में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि अगर आप सोमवार के दिन विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करते हैं तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

मंगलवार व्रत कथा

सनातन धर्म में मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की जाती है। कहते हैं कि मंगलवार को अगर कोई भी भक्त बजरंगबली की सच्चे मन और विधि-विधान से पूजा-अर्चना करता है तो हनुमान जी अपने भक्त को निराश नहीं करते हैं।

बुधवार व्रत कथा

सनातन धर्म में बुधवार का दिन विघ्नहर्ता यानी भगवान गणेश को समर्पित किया गया है। पौराणिक मान्यता है कि जो भी भक्त बुधवार के दिन सच्चे मन से गणेशजी की पूजा-अर्चना करता है, उसकी जिंदगी से धीरे-धीरे सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang