Logo

हे शिव शम्भू करुणा सिंधु(Hey Shiv Shambhu Karuna Sindhu)

हे शिव शम्भू करुणा सिंधु(Hey Shiv Shambhu Karuna Sindhu)

हे शिव शम्भू करुणा सिंधु,

जग के पालनहार,

दयालु वंदन बारम्बार,

दयालु वंदन बारम्बार ॥


त्रिलोकी है नाम तुम्हारा,

त्रिलोकी है नाम तुम्हारा,

तेरी दया से जग से उजियारा,

तेरी दया से जग से उजियारा,

कण कण में है वास तुम्हारा,

कण कण में है वास तुम्हारा,

करुणा के भंडार,

दयालु वंदन बारम्बार,

दयालु वंदन बारम्बार ॥


सारे जग के तुम हो स्वामी,

सारे जग के तुम हो स्वामी,

हे जगपालक अंतर्यामी,

हे जगपालक अंतर्यामी,

सियाराम का ध्यान धरे तू,

सियाराम का ध्यान धरे तू,

गिरिजा के भरतार,

दयालु वंदन बारम्बार,

दयालु वंदन बारम्बार ॥


‘हर्ष’ कहूँ क्या तेरी माया,

‘हर्ष’ कहूँ क्या तेरी माया,

तूने ये ब्रम्हांड रचाया,

तूने ये ब्रम्हांड रचाया,

तेरे नाम से हम दीनो का,

तेरे नाम से हम दीनो का,

चलता है संसार,

दयालु वंदन बारम्बार,

दयालु वंदन बारम्बार ॥


हे शिव शम्भू करुणा सिंधु,

जग के पालनहार,

दयालु वंदन बारम्बार,

दयालु वंदन बारम्बार ॥

........................................................................................................
शनिवार व्रत चालीसा

हिंदू धर्म में शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित माना गया है। इस दिन भक्त शनिदेव की विधिपूर्वक पूजा करते हैं और शनि मंदिर में जाकर उन्हें तेल अर्पित करते हैं।

रविवार व्रत चालीसा

हिंदू धर्म में प्रत्येक रविवार को भगवान सूर्य देव की पूजा की जाती है। ये दिन बिगड़े कामों को बनाने के लिए बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में इस दिन सुबह स्नान के बाद सूर्य देव की आराधना करनी चाहिए। साथ ही जल चढ़ाना चाहिए।

सोमवार के मंत्र

हिंदू धर्म में सोमवार का विशेष महत्व है क्योंकि यह दिन भगवान शिव को समर्पित है। शिव जी को महादेव, शंकर और भोलेनाथ जैसे कई नामों से जाना जाता है।

मंगलवार के मंत्र

मंगलवार का दिन हिंदू धर्म में विशेष माना जाता है। यह दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है, जो शक्ति, साहस और भक्ति के प्रतीक हैं। ऐसा माना जाता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang