हरि जी! मेरी लागी लगन मत तोडना,
लाला* जी! मेरी लागी लगन मत तोडना,
गोपाला! मेरी लागी लगन मत तोडना,
लागी लगन मत तोडना,
प्यारे लागी लगन मत तोडना ॥
खेती बोआई मैंने तेरे नाम की, ..[x2]
मेरे भरोसे मत छोडना,
॥ हरि जी मेरी लागी लगन...॥
जल है गहरा नाव पुरानी, ..[x2]
बीच भवर मत छोडना,
॥ हरि जी मेरी लागी लगन...॥
तू ही मेरा सेठ है तू ही साहूकार है, ..[x2]
ब्याज पे ब्याज मत जोड़ना,
॥ हरि जी मेरी लागी लगन...॥
हरि जी! मेरी लागी लगन मत तोडना,
लागी लगन मत तोडना,
प्यारे लागी लगन मत तोडना ॥
आज 30 मार्च 2025 चैत्र माह का चौदहवां दिन है और आज इस पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष तिथि प्रतिपदा है। आज का दिन बेहद ही खास रहने वाला है, क्योंकि आज से ही चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है।
हिंदू धर्म में नवरात्रि के दिन बड़े पवित्र माने गए हैं, जिसमें नौ दिनों को बहुत पवित्र और विशेष माना जाता है। नवरात्रि एक साल में चार बार पड़ती है। जिसमें दो प्रत्यक्ष नवरात्रि होती है, और दो गुप्त नवरात्रि।
हिंदू धर्म में नवरात्रि के दिन बड़े पवित्र माने गए हैं, जिसमें नौ दिनों को बहुत पवित्र और विशेष माना जाता है। नवरात्रि एक साल में चार बार पड़ती है। जिसमें दो प्रत्यक्ष नवरात्रि होती है, और दो गुप्त नवरात्रि।
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को धन, समृद्धि, प्रेम और भौतिक सुखों का कारक माना जाता है। इसका गोचर और स्थिति सभी राशियों को प्रभावित करती है। शुक्र अभी मीन राशि में है, लेकिन 17 मार्च को अस्त हो जाएगा और 23 मार्च को फिर से उदय होगा।