नवीनतम लेख
हर सांस मे हो सुमिरन तेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा,
तेरि पुजा करते बिते सांझ सवेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा ॥
नैनो कि खिड़की से तुमको,
पल पल में निहारु,
मन मे बिठा लु तेरि आरती उतारु,
डाले रहु तेरे चरणों मे डेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा ॥
जो भी तेरा प्यारा हो वो,
मेरे दिल का प्यारा हो,
मेरे सर का ताज मेरी आखो का तारा हो,
सब मे निहारु रूप सुनहरा,
यु बित जाये जीवन मेरा ॥
प्यार हो सत्कर हो एतबार हो तुम्हारा,
सुख भी हो सारे ओर याद हो इशारा,
हो आत्मा पे तेरा हि डेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा ॥
हर सांस मे हो सुमिरन तेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा,
तेरि पुजा करते बिते सांझ सवेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा ॥
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।