हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए (Har Janam Mein Baba Tera Sath Chahiye)

हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए,

सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,

मुझको मेरी भक्ति का इनाम चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए ॥


मेरी आंखों में तुम समाए हो,

सारी दुनिया में सबसे प्यारे हो,

मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिए,

मुझको बस इतनी सी सौगात चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए ॥


मेरी दुनिया को तुम बसाए हो,

मेरे जीवन को तुम सजाए हो,

नाम तेरा होंठो पे दिन रात चाहिए,

जिक्र हो तेरा ही ऐसी बात चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए ॥


मुझपे तेरी कृपा यूँ कम ना है,

फिर भी इक छोटी सी तमन्ना है,

जीते जी एक तुमसे मुलाकात चाहिए,

हर कदम पे बाबा तेरा प्यार चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए ॥


हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए,

सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,

मुझको मेरी भक्ति का इनाम चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए ॥


........................................................................................................
खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी(Khul Gaye Saare Taale Wah Kya Baat Ho Gai)

खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥

बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया (Brindavan Ka Krishan Kanhaiya Sabki Aankhon Ka Tara)

बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया
सब की आँखों का तारा

लागी तुम संग यारी मेरे बांके बिहारी (Laagi Tum Sang Yaari Mere Banke Bihari)

लागी तुम संग यारी,
मेरे बांके बिहारी,

तेरी जय हों जय हों, जय गोरी लाल(Teri Jay Ho Jay Ho Jay Gauri Lal)

तेरी जय हो जय हो,
जय गोरी लाल ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने