हनुमत जय बजरंगबली (Hanumat Jay Bajrangbali)

हनुमत जय बजरंगबली,

आपका नाम जपा है जिसने,

विपदा उसकी टली,

पवनसुत जय बजरंगबली ॥


आपसे बढ़कर कौन है ज्ञानी,

आपसे बढ़कर कौन है दानी,

सारी सिद्धियाँ पास आपके,

भूत प्रेत सब दास आपके,

इसीलिए तो आपकी चर्चा,

इसीलिए तो आपकी चर्चा,

होती गली गली,

जय बजरंगबली,

पवनसुत जय बजरंगबली ॥


सियाराम के आप दुलारे,

सब देवों में आप है प्यारे,

आप पिता है आप ही माता,

हर प्राणी से आपका नाता,

सारे जग में हर एक मन में,

सारे जग में हर एक मन में,

आपकी ज्योति जली,

जय बजरंगबली,

पवनसुत जय बजरंगबली ॥


दुखियों के दुःख हरने वाले,

खाली झोली भरने वाले,

प्रभु आप है दया के सागर,

आपका मन करुणा का गागर,

दृष्टि आपकी जिसपे पड़ी है,

दृष्टि आपकी जिसपे पड़ी है,

नवनिधि उसको मिली,

जय बजरंगबली,

पवनसुत जय बजरंगबली ॥


हनुमत जय बजरंगबली,

आपका नाम जपा है जिसने,

विपदा उसकी टली,

पवनसुत जय बजरंगबली ॥


........................................................................................................
चटक मटक चटकीली चाल, और ये घुंघर वाला बाल (Chatak Matak Chatkili Chaal Aur Ye Ghunghar Wala Baal)

चटक मटक चटकीली चाल,
और ये घुंघर वाला बाल,

अपने रंग रंगलो गजानन (Apne Rang Ranglo Gajanan)

अपने रंग रंगलो गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया,

बलराम जी की पूजा कैसे करें?

बलराम जी, भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई और शेषनाग के अवतार माने जाते हैं। उन्हें हलधर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वे हमेशा हाथ में हल धारण करते थे। बलराम जी शक्ति, बल और कृषि के देवता के रूप में पूजे जाते हैं।

बूटी ले आओ हनुमान प्यारे (Buti Le Aao Hanuman Pyare)

बूटी ले आओ हनुमान प्यारे,
मेरे लक्ष्मण के प्राण बचाना,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने