नवीनतम लेख
हमारे बालाजी महाराज,
सभी के कष्ट मिटाते है,
पिलाते राम नाम की बूटी,
सभी को मस्त बनाते है,
हमारें बालाजी महाराज,
सभी के कष्ट मिटाते है ॥
घाटा मेहंदीपुर शुभ धाम,
सारे करते जाके प्रणाम,
यही है भक्तो के सरताज,
जो बालाजी कहलाते है,
पिलाते राम नाम की बूटी,
सभी को मस्त बनाते है,
हमारें बालाजी महाराज,
सभी के कष्ट मिटाते है ॥
है जिनके प्रेतराज अगवान,
भैरव कोतवाल कप्तान,
पूरण करते सब के काज,
वीर का हुक्म बजाते है,
पिलाते राम नाम की बूटी,
सभी को मस्त बनाते है,
हमारें बालाजी महाराज,
सभी के कष्ट मिटाते है ॥
चावल बुरा लगता भोग,
करते सवामणि सब लोग,
बजते ढोल शहनाई साज,
राम की महिमा गाते है,
पिलाते राम नाम की बूटी,
सभी को मस्त बनाते है,
हमारें बालाजी महाराज,
सभी के कष्ट मिटाते है ॥
हो रही जग में जय जयकार,
मेला जुड़ता मंगलवार,
जिन पे शनिदेव को नाग,
अमावस धूम मचाते है,
पिलाते राम नाम की बूटी,
सभी को मस्त बनाते है,
हमारें बालाजी महाराज,
सभी के कष्ट मिटाते है ॥
हमारे बालाजी महाराज,
सभी के कष्ट मिटाते है,
पिलाते राम नाम की बूटी,
सभी को मस्त बनाते है,
हमारें बालाजी महाराज,
सभी के कष्ट मिटाते है ॥
........................................................................................................'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।