जपता फिरूं मैं नाम तुम्हारा,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,
तेरी सोणी सूरत पे दिल हूँ मैं हारा,
हारें का सहारा बाबा श्याम हमारा ॥
तेरी ही कृपा से बाबा,
चलता है जीवन मेरा,
दीन दुनिया छोड़ के बैठा,
मैं हूँ तेरा तू है मेरा,
खुद को भी मैंने तुझपे है वारा,
हारें का सहारा बाबा श्याम हमारा ॥
खाटू वाले शरण में अपनी,
भक्तों को बिठाये रखना,
चरणों की सेवा में बाबा,
हमको तुम लगाए रखना,
बिनती करे ये दास तुम्हारा,
हारें का सहारा बाबा श्याम हमारा ॥
जपता फिरूं मैं नाम तुम्हारा,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,
तेरी सोणी सूरत पे दिल हूँ मैं हारा,
हारें का सहारा बाबा श्याम हमारा ॥
मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दे,
बड़ी देर भई, बड़ी देर भई,
कब लोगे खबर मोरे राम,
बड़ी देर भई नंदलाला,
तेरी राह तके बृजबाला ।
बड़ी मुश्किल से आई तेरे दर,
आस पूरी माँ कर देना मेरी,