Logo

Gokul Ki Har Gali Mein Mathura Ki Har Gali Me Lyrics (गोकुल की हर गली मे, मथुरा की हर गली मे)

Gokul Ki Har Gali Mein Mathura Ki Har Gali Me Lyrics (गोकुल की हर गली मे, मथुरा की हर गली मे)

गोकुल की हर गली मे,

मथुरा की हर गली मे ॥


गोकुल की हर गली मे,

मथुरा की हर गली मे,

कान्हा को ढूँढ़ता हूँ,

दुनिया की हर गली मे ॥


गोकुल गया तो सोचा,

माखन चुराता होगा,

या फ़िर कदम्ब के नीचे,

बंसी बजाता होगा,

गोकुल की हरगली मे,

ग्वालिन की हर गली मे,

कृष्णा को ढूँढ़ता हूँ,

दुनिया की हर गली मे ॥


शायद किसी बहन की,

साड़ी बढ़ाता होगा,

या फिर वो बिष का प्याला,

अमृत बनाता होगा,

भक्तो की हर गली मे,

प्रेमी की हर गली मे,

कान्हा को ढूँढ़ता हूँ,

दुनिया की हर गली मे ॥


ढूंढा गली गली में,

खोजा डगर डगर में,

मुझको मिला कन्हैया,

दिल वालो की गली में,

गुजरी की हर गली में,

प्रेमी की हर गली मे,

कान्हा को ढूँढ़ता हूँ,

दुनिया की हर गली मे ॥


गोकुल की हर गली मे,

मथुरा की हर गली मे,

कान्हा को ढूँढ़ता हूँ,

दुनिया की हर गली मे ॥

........................................................................................................
सप्त मातृकाओं की देवी मां चामुंडा

चामुंडा, चंडु, चामुंडी, चामुंडेश्वरी और चर्चिका यह सभी नाम सप्त मातृकाओं में से एक देवी पार्वती के चंडी रूप के हैं। मां काली से समानता को लेकर देवी महात्म्य में चामुंडा का स्पष्ट वर्णन है।

नवदुर्गा से जुड़े 9 सबसे प्रसिद्ध मंदिर

नवरात्रि को भारत ही नहीं दुनिया में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस पावन पर्व पर मां दुर्गा के नौ अलग अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है।

जम्मू कश्मीर के 5 प्रसिद्ध देवी मंदिर

जम्मू कश्मीर में वैष्णोदेवी के अलावा भी हैं माता के कई अनोखे मंदिर, दर्शनों से मिलता है दिव्य लाभ

बिहार के पटना अनोखा दुर्गा पंडाल

अनोखा है बिहार का सुभाष पार्क वाला दुर्गा पंडाल, पिछले 40 साल से स्थापित हो रही मां दक्षिणेश्वर काली की प्रतिमा

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang