Gokul Ki Har Gali Mein Mathura Ki Har Gali Me Lyrics (गोकुल की हर गली मे, मथुरा की हर गली मे)

गोकुल की हर गली मे,

मथुरा की हर गली मे ॥


गोकुल की हर गली मे,

मथुरा की हर गली मे,

कान्हा को ढूँढ़ता हूँ,

दुनिया की हर गली मे ॥


गोकुल गया तो सोचा,

माखन चुराता होगा,

या फ़िर कदम्ब के नीचे,

बंसी बजाता होगा,

गोकुल की हरगली मे,

ग्वालिन की हर गली मे,

कृष्णा को ढूँढ़ता हूँ,

दुनिया की हर गली मे ॥


शायद किसी बहन की,

साड़ी बढ़ाता होगा,

या फिर वो बिष का प्याला,

अमृत बनाता होगा,

भक्तो की हर गली मे,

प्रेमी की हर गली मे,

कान्हा को ढूँढ़ता हूँ,

दुनिया की हर गली मे ॥


ढूंढा गली गली में,

खोजा डगर डगर में,

मुझको मिला कन्हैया,

दिल वालो की गली में,

गुजरी की हर गली में,

प्रेमी की हर गली मे,

कान्हा को ढूँढ़ता हूँ,

दुनिया की हर गली मे ॥


गोकुल की हर गली मे,

मथुरा की हर गली मे,

कान्हा को ढूँढ़ता हूँ,

दुनिया की हर गली मे ॥

........................................................................................................
घर में आओ लक्ष्मी माता (Mere Ghar Aao Laxmi Maa)

घर में आओ लक्ष्मी माता,
आओ पधारो श्री गणराजा ।

हुई गलियों में जय जयकार (Hui Galiyon Mein Jai Jaikaar)

हुई गलियों में जय जयकार,
आया गणपति तेरा त्यौहार ॥

जरा इतना बता दे कान्हा, कि तेरा रंग काला क्यों - भजन (Jara Etna Bata De Kanha Tera Rang Kala Kyo)

जरा इतना बता दे कान्हा,
कि तेरा रंग काला क्यों ।

जय हो शिव भोला भंडारी (Jai Ho Shiv Bhola Bhandari Lela Aprampar Tumhari Bhajan)

जय हो शिव भोला भंडारी,
लीला अपरंपार तुम्हारी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने