नवीनतम लेख
गौरा रानी ने जपी ऐसी माला,
मिला है देखो डमरू वाला ॥
गौरा से बोले शम्भू काहे पुकारा,
गौरा जी बोली चाहूँ साथ तुम्हारा,
तुम जैसा नाथ नहीं कोई निराला,
गोरा रानी ने जपी ऐसी माला,
मिला है देखो डमरू वाला ॥
महलों की रानी तू है मैं हूँ एक जोगी,
मेरे संग गौरा तुम कैसे रहोगी,
शमशान पर्वत पे मैं रहने वाला,
गोरा रानी ने जपी ऐसी माला,
मिला है देखो डमरू वाला ॥
जहाँ रहोगे भोले मैं भी रहूंगी,
दासी तुम्हारी बनके सेवा करुँगी,
गौरा ने शिवजी को डाली वर माला,
गोरा रानी ने जपी ऐसी माला,
मिला है देखो डमरू वाला ॥
गौरा के ह्रदय में शिव जी बसे है,
जन्मो के बंधन में दोनों बंधे है,
वैरागी दोनों ने जग को संभाला,
गोरा रानी ने जपी ऐसी माला,
मिला है देखो डमरू वाला ॥
गौरा रानी ने जपी ऐसी माला,
मिला है देखो डमरू वाला ॥
........................................................................................................'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।