गणपति करते चरणों में हम है नमन (Ganpati Karte Charno Mein Hum Hai Naman)

गणपति करते चरणों में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन,

शिव गौरा के लाल को ध्याते है हम,

हे गणपति तुमको मनाते है हम,

गणपति करते चरणो में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन ॥


बड़ी सुन्दर निराली तुम्हारी छवि,

बोलेगी ये मूरत लगे है अभी,

गणपति करते चरणो में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन ॥


शीश सुन्दर मुकुट गणपति के सजा,

रूप ऐसा है भक्तो पे जादू करा,

गणपति करते चरणो में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन ॥


करे आरती वंदन करे हम भजन,

आपके नाम से ही लगा ली लगन,

गणपति करते चरणो में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन ॥


भोग मोदक का ही देवा भाये तुम्हे,

भक्त हाथों से अपने खिलाए तुम्हे,

गणपति करते चरणो में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन ॥


अपने भक्तो के देवा तुम कष्ट हरो,

विनती है सदा ही तुम किरपा करो,

गणपति करते चरणो में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन ॥


गणपति करते चरणों में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन,

शिव गौरा के लाल को ध्याते है हम,

हे गणपति तुमको मनाते है हम,

गणपति करते चरणो में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन ॥

........................................................................................................
करने वंदन चरणों में बजरंगी, दर पे हम तेरे रोज आएंगे - भजन (Karne Vandan Charno Me Bajrangi)

करने वंदन चरणों में बजरंगी,
दर पे हम तेरे रोज आएंगे,

दृष्टि हम पे दया की माँ डालो(Drashti Hum Par Daya Ki Maa Dalo)

दृष्टि हम पे दया की माँ डालो,
बडी संकट की आई घड़ी है ।

मैं तो बांके की बांकी बन गई (Main Toh Banke Ki Banki Ban Gayi)

मैं तो बांके की बांकी बन गई,
और बांका बन गया मेरा,

हे रोम रोम मे बसने वाले राम(Hey Rom Rom Main Basne Wale Ram)

हे रोम रोम मे बसने वाले राम
जगत के स्वामी, हे अन्तर्यामी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।