एक नजर कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे(Ek Nazar Kripa Ki Kar Do Ladli Shri Radhe)

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे


दासी की झोली भरदो,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


माना की मैं पतित बहुत हूँ,

माना की मैं पतित बहुत हूँ,

तेरो पतित पावन है नाम,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


जो तुम मेरे अवगुण देखो,

जो तुम मेरे अवगुण देखो,

मत रखना कोई हिसाब,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,

चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,

तेरे चरणों में जाऊ बलिहार,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे


एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।

........................................................................................................
भक्तो के द्वार पधारो (Bhakto Ke Dwar Padharo)

भक्तो के द्वार पधारो,
प्यारे गौरी के ललन,

वृश्चिक संक्रांति का मुहूर्त

भगवान सूर्य देव की उपासना का दिन वृश्चिक संक्रांति हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहार में से एक है। मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से व्यक्ति को धन वैभव की प्राप्ति के साथ दुःखों से मुक्ति मिलती है। लेकिन क्या आपको पता है इस साल वृश्चिक संक्रांति कब हैं। वृश्चिक संक्रांति 2824 को लेकर थोड़ा असमंजस है।

बाँके बिहारी की बाँसुरी बाँकी (Banke Bihari Ki Bansuri Banki)

बाँके बिहारी की बाँसुरी बाँकी,
पे सुदो करेजा में घाव करे री,

आषाढ़ कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी (aashaadh krishn paksh ki yogini ekaadashi)

युधिष्ठिर ने कहा कि हे श्री मधुसूदन जी ! ज्येष्ठ शुक्ल की निर्जला एकादशी का माहात्म्य तो मैं सुन चुका अब आगे आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी का क्या नाम है और क्या माहात्म्य है कृपाकर उसको कहने की दया करिये।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।