दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं(Duniya Rachne Wale Ko Bhagwan Kehte Hain)

दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं,

और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।


हो जाते है जिसके अपने पराये,

हनुमान उसको कंठ लगाये।

जब रूठ जाये संसार सारा,

बजरंगबली तब देते सहारा।

अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है,

संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं॥

॥ दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं...॥


दुनियाँ में काम कोई ऐसा नहीं है,

हनुमान के जो बस में नहीं है।

जो चीज मांगो, पल में मिलेगी,

झोली ये खाली खुशियों से भरेगी।

सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते हैं,

संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं॥

॥ दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं...॥


कट जाये संकट इनकी शरण में,

बैठ के देखो बजरंग के चरण में।

लख्खा की बातों को झूठ मत मानो,

फिर ना फंसोगे जीवन मरण में।


और देवता चित्त ना धरही,

हनुमंत से सर्व सुख करही।


इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है,

संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं॥


दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं,

और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।


संकट कटे मिटे सब पीरा,

जो सुमिरै हनुमत बल बीरा।

........................................................................................................
श्री पितृ चालीसा (Shri Pitra Chalisa)

हे पितरेश्वर नमन आपको, दे दो आशीर्वाद,
चरणाशीश नवा दियो रख दो सिर पर हाथ।

आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी (Aao Angana Padharo Shri Ganesh Ji)

आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी ॥

आ गया फागुन मेला (Aa Gaya Falgun Mela)

आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते है,

आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर (Aayo Gandgaon Se Holi Khelan Natwar Nand Kishor)

आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर ।
आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने