दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले (Doosron Ka Dukhda Door Karne Wale)

दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले,

तेरे दुःख दूर करेंगे राम ।

किये जा तू जग में भलाई का काम,

तेरे दुःख दूर करेंगे राम ।


दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले,

तेरे दुःख दूर करेंगे राम ।

किये जा तू जग में भलाई का काम,

तेरे दुःख दूर करेंगे राम ।

पोंछ ले तू अपने आंसू तमाम,

तेरे दुःख दूर करेंगे राम ॥


सच का है पथ ले धर्म का मार्ग,

संभल संभल चलना प्राणी ।

पग पग पर है यहाँ रे कसौटी,

कदम कदम पर कुर्बानी ।

मगर तू डावा डोल ना होना,

तेरी सब पीर हारेंगे राम ॥


दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले,

तेरे दुःख दूर करेंगे राम ।

किये जा तू जग में भलाई का काम,

तेरे दुःख दूर करेंगे राम ।


क्या तुने पाया, क्या तुने खोया,

क्या तेरा लाभ है क्या हानि ।

इस का हिसाब करेगा वो इश्वर,

क्यूँ तू फिकर करे रे प्राणी ।

तू बस अपना काम किए जा,

तेरा भण्डार भरेंगे राम ॥


दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले,

तेरे दुःख दूर करेंगे राम ।

किये जा तू जग में भलाई का काम,

तेरे दुःख दूर करेंगे राम ।


दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले,

तेरे दुःख दूर करेंगे राम ।

किये जा तू जग में भलाई का काम,

तेरे दुःख दूर करेंगे राम ।

पोंछ ले तू अपने आंसू तमाम,

तेरे दुःख दूर करेंगे राम ॥

........................................................................................................
श्रीनाथ बनके दीनानाथ बनके चले आना प्रभुजी चले आना - भजन (Shrinath Banke Dinanath Banake Chale Aana Prabhuji Chane Aana)

श्रीनाथ बनके दीनानाथ बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

भगवान कार्तिकेय की पूजा किस विधि से करें?

हिंदू धर्म में भगवान कार्तिकेय शिव-शक्ति के ज्येष्ठ पुत्र हैं। उन्हें युद्ध और बुद्धि का देवता कहा जाता है। इतना ही नहीं, भगवान कार्तिकेय को शक्ति और पराक्रम का स्वामी के रूप में भी जाना जाता है।

मुखड़ा देख ले प्राणी, जरा दर्पण में (Mukhda Dekh Le Prani, Jara Darpan Main)

मुखड़ा देख ले प्राणी,
जरा दर्पण में हो,

मैं उस दरबार का सेवक हूँ जिस दर की अमर कहानी है (Main Us Darbaar Ka Sevak Hu)

मैं उस दरबार का सेवक हूँ,
जिस दर की अमर कहानी है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने